Pal Pal India

विधायक शीशपाल ने विस में उठाया बीपीएल परिवारों का मुद्दा

 
 विधायक शीशपाल ने विस में उठाया बीपीएल परिवारों का मुद्दा
कालांवाली, 27 दिसंबर। हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र में मंगलवार को कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने बीपीएल परिवारों के परिवार पहचान पत्र में दर्ज की गई त्रुटियों को सरकार की ओर से सही न करने की बात उठाई है। 
विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र के माध्यम से एक लाख 80 हजार रुपए से कम वार्षिक आय वालों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने की व्यवस्था की गई है मगर जब ये परिवार पहचान पत्र आरंभ में बनने लगे थे, उस समय न तो संबंधित परिवारों ने और न ही कंप्यूटर सेंटर्स की ओर से इस आय से संबंधित कोई गंभीरता दिखाई गई और तब भिन्न भिन्न डेटा भरकर भेज दिया गया। 
हालांकि राज्य सरकार ने इन त्रुटियों को ठीक करने का समय भी दिया मगर अभी तक भी इन त्रुटियों को गंभीरता से ठीक नहीं किया जा रहा जिससे अनेक पात्र परिवारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। विधायक शीशपाल ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि उनके कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में 9 लाख 60 हजार 235 लोगों के पुराने बने हुए बीपीएल कार्ड काटे गए जबकि सरकार की ओर से कहा जा रहा है कि करीब 14-15 लाख परिवारों को सरकार की ओर से पीपीपी में अपेक्षित मापदंडों के आधार पर इस श्रेणी में जोड़ा गया है। 
उन्होंने कहा कि उनके हलके में अनेक त्रुटियों से संबंधित अनेक ऐसे उदाहरण हैं जिसमें चाय के स्टाल पर काम करने वाले को सरकारी कर्मचारी दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके हलके में अधिकांश लोगों के परिवार पहचान पत्रों की वैरिफिकेशन नहीं हुई है और न ही इस दिशा में कोई प्रक्रिया आरंभ की गई है जिससे पात्रों को खासी दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है।