Pal Pal India

जेसीडी में क्वांटम मैकेनिक्स विषय पर व्याख्यान का आयोजन

 
 जेसीडी में क्वांटम मैकेनिक्स विषय पर व्याख्यान का आयोजन
सिरसा, 28 जनवरी। जेसीडी मेमो. कॉलेज में फिजिक्स विभाग की तरफ से ‘एप्लीकेशन ऑफ क्वांटम मैकेनिक्स’ विषयक विस्तार व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी महेंद्रगढ से डॉ. हरीश कुमार मुदगिल विशेष वक्ता के तौर पर उपस्थित हुए। 
इस मौके पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. शिखा गोयल एवं जेसीडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश की ओर से उनका स्वागत किया गया और विभाग अध्यक्ष प्रिया, सोनप्रीत व राजबीर उनके साथ मौजूद रहीं।
डॉ. हरीश कुमार मुद्गिल ने व्याख्यान में क्वांटम यांत्रिकी के उपयोग, स्कोप व रिसर्च के विषय पर प्रभावी ढंग से अपने विचार रखे। उन्होंने इस दौरान कुछ क्षेत्रों का जिक्र किया जो क्वांटम मैकेनिज़्म के आधार पर काम कर रहे हैं और जिनमें भविष्य में बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं। 
जैसे कि क्वांटम कंप्यूटिंग एक तेजी से विकसित होने वाला क्षेत्र है इसके अलावा क्वांटम क्रिप्टोग्राफी, स्पेक्ट्रोस्कोपी, चिकित्सा क्षेत्र में पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी और खगोलीय घटनाओं की गणना के लिए किया जा रहा है। वहीं सुपरकंडक्टिविटी की इवेंट्स को समझाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। ऐसे में विद्यार्थियों को रिसर्च के क्षेत्र की ओर अपना रुझान विकसित करना चाहिए। जेसीडी विद्यापीठ महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा ने अपने संदेश में कहा कि किसी भी विषय का अतिरिक्त ज्ञान बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह विषयवस्तु की गहरी समझ व विद्यार्थियों को जागरुकतापूर्वक निर्णय लेने, समस्याओं को अधिक प्रभावी ढंग से हल करने की योग्यता विकसित करता है और विशेषज्ञों के साथ अधिक स्पष्ट रूप से संवाद करने की क्षमता भी प्रदान करता है। 
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शिखा गोयल ने कहा कि विशेषज्ञों से सुनकर छात्रों को किसी विषय में अपनी समझ को गहरा करने का अवसर मिलता है। ऐसे व्याख्यान छात्रों को नए विचारों और दृष्टिकोणों से अवगत कराते हैं जो उनके नियमित पाठ्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते। अपने विषय के विशेषज्ञों को सुनकर छात्रों में गंभीरता से सोचने व प्रस्तुत जानकारी का विश्लेषण करने की कला विकसित होती है। ज्यादातर विद्यार्थी व्याख्यान से काफी प्रभावित दिखे व उन्हें इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं नजर आई।