Pal Pal India

कस्तूरी छाबड़ा बने एससीडब्ल्यूओ के सर्वसम्मत जिलाध्यक्ष

 
 कस्तूरी छाबड़ा बने एससीडब्ल्यूओ के सर्वसम्मत जिलाध्यक्ष

सिरसा, 22 नवंबर। जिला के विभिन्न विभागों से रिटायर्ड कर्मचारियों और बुद्धिजीवी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सीनियर सिटीजन वैलफेयर आर्गेनाइजेशन का गठन करने हेतु एक बैठक ओपी बिश्नोई तथा गुरचरण सिंह की सामूहिक अध्यक्षता में संपन्न हुई। वरिष्ठ नागरिकों की समाज में क्या भूमिका होनी चाहिए, उन्हें अपना आगामी जीवन किस प्रकार हंसी-खुशी बिताना चाहिए। स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए परिवार में कैसे सामंजस्य बिठाना चाहिए व अपने कानूनी अधिकारों की रक्षा कैसे करनी चाहिए आदि विषयों पर चर्चा परिचर्चा और विचार-विमर्श करने के पश्चात् आपसी सहमति से सीनियर सिटीजन वैलफेयर आर्गेनाइजेशन का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से कस्तूरी छाबड़ा को जिला अध्यक्ष, हरबंस नारंग को महासचिव व देवेंद्र पाहुजा को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में संस्था के संविधान और नियमावली की रचना की गई व समाजसेवा के क्षेत्र में रक्तदान, नेत्रदान, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, पर्यावरण रक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि को बढ़ावा देने तथा सामाजिक बुराइयों जैसे नशाखोरी, दहेज प्रथा, मृत्यु भोज आदि के खिलाफ  प्रचार करने के निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान 75 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन किया गया। बैठक में रमेश जींदगर, हरदयाल बेरी, रमेश गोयल, विश्वबंधु, बिमल भाटिया, इंद्र गोयल, सुशील गुप्ता, अर्जुन शर्मा, रमेश साहुवाला, ईश मैहता सहित अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।