Pal Pal India

संत बाबा बिहारी के 52वें परिनिर्वाण दिवस पर जागरण का आयोजन

 
संत बाबा बिहारी के 52वें परिनिर्वाण दिवस पर जागरण का आयोजन
सिरसा, 30 दिसंबर। श्री बाबा बिहारी स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से संत बाबा बिहारी जी के 52वें परिनिर्वाण दिवस पर समाधि परिसर में जागरण-भजन संध्या का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के प्रधान गोङ्क्षबद कांडा ने ज्योति प्रज्ज्वलित की। बाबा के  भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे।
वीरवार रात संत बाबा बिहारी समाधि परिसर में समाधि के मुख्य सेवक गुलाब राय गुज्जर और ट्रस्ट के प्रधान गोङ्क्षबद कांडा ने विधि विधान के साथ पूजन किया और ज्योति प्रज्ज्वलित की। श्रद्धालुओं ने बाबा बिहारी समाधि पर सजदा किया व सर्वजन की सुख शांति, समृद्धि की कामना को लेकर चादर व प्रसाद चढ़ाया। इस मौके पर गोबिंद कांडा, उनकी धर्मपत्नी सरिता कांडा, विधायक गोपाल कांडा की धर्मपत्नी सरस्वती कांडा, बहन सुमन कंदोई पार्षद नगरपालिका मंडल संगरिया, बाबा कांशीराम ने पूजा अर्चना की और समाधि पर शीश नवाया। 
इस जागरण में गायक रिंकू गोयल और बाबा कांशीराम ने बाबा की महिमा का गुणगान किया। सबसे पहले रिंकू ने गणेश वंदना की, इसके बाद उन्होंने बाबा बिहारी, श्री बालाजी और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का गुणगान किया। भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। इस मौके पर अनिल कुमार बांसल, महेश सुरेकां, नरेश मिढ़ा, प्रवीन नरूला, बलजिंद्र सिंह नरूला, पूर्ण गिरधर, इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, सांवरमल गुज्जर, अशोक मेहता, पंडित रूपराम जोशी, अश्वनी नरूला, दीपक गुप्ता, गुरमुख कोचर, प्रदीप मित्तल, अनिल मिढा, रामअवतार हिसारिया, जगदीश गुज्जर आदि मौजूद थे। आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।