Pal Pal India

अभूतपूर्व होगा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन: कुलदीप

 
अभूतपूर्व होगा अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन: कुलदीप
हिसार, 28 जनवरी। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुकाम, जांभाणी साहित्य अकादमी व जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की गुरु जंभेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोधपीठ व दुबई के एनजीओ गमबुक के तत्वावधान में 4-5 फरवरी 2023 को दुबई के प्रसिद्ध ब्रिस्टल होटल के विशाल सभागार में आयोजित होने वाला अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन अभूतपूर्व होगा और पर्यावरण संरक्षण के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखेगा। 
यह बात अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा संरक्षक व पूर्व सांसद बिश्नोई रत्न कुलदीप बिश्नोई ने सम्मेलन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कही। अकादमी सचिव पृथ्वी सिंह बेनीवाल ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने को भारतीय बिश्नोई महासभा अध्यक्ष देवेंद्र बुडिय़ा, जांभाणी साहित्य अकादमी की अध्यक्ष डॉ. इंदिरा बिश्नोई व गुरू जंभेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोधपीठ के निदेशक डॉ. ओमप्रकाश बिश्नोई के नेतृत्व में भारत से पांच सौ प्रतिभागियों का दल 3 फरवरी को दुबई प्रस्थान करेगा।
सम्मेलन के संयोजक रमेश बाबल ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले सम्मेलन के छ: सत्रों में करीब 40 पर्यावरणविद् पत्र वाचन करेंगे। विश्व के विभिन्न देशों से पधारने वाले अतिथिगण सम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगे। यत्नपूर्वक सहेजी हुई अरब की पुरातन संस्कृति और आधुनिक युग की चमत्कृत करने वाली कलाओं का प्रदर्शन करने वाली दुबई नगरी का दर्शन भी प्रतिभागियों को करवाया जाएगा।
सम्मेलन में शारजाह यूनिवर्सिटी कैंपस, स्काई लाइन यूनिवर्सिटी कॉलेज, विक्टोरिया स्पोट्र्स एकेडमी, जायेद विश्वविद्यालय में खेजड़ली बलिदान के 363 शहीदों की याद में 363 खेजड़ी के पौधे भी लगाए जाएंगे।