Pal Pal India

संस्थाएं पार्क गोद लेकर करें सौंदर्यकरण: गोबिंद कांडा

 
 संस्थाएं पार्क गोद लेकर करें सौंदर्यकरण: गोबिंद कांडा
सिरसा, 28 जनवरी। सिरसा क्लब परिसर में मंडी अरोड़ा परिवार की एक बैठक का आयोजन किया गया जहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विधायक गोपाल कांडा के अनुज भाजपा नेता गोबिंद कांडा को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई कि अशोका राइस मिल के सामने ग्रीन बेल्ट में एक भूखंड पार्क विकसित करने के लिए दिया जाए। साथ श्री अमरनाथ सेवा समिति ने भी जगह दिलाने की मांग रखी। 
इस पर कांडा ने आश्वासन दिया कि संबधित विभाग से बातचीत कर पार्क के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। अगर चाहे तो श्री अमरनाथ सेवा समिति उक्त पार्क में शिव प्रतिमा स्थापित कर रखरखाव करे। उन्होंने नगर की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से अनुरोध किया वे नगर के पार्कों को गोद लेकर उनका सौंदर्यकरण करें। इससे शहर की तस्वीर ही बदल जाएगी।  
इस बैठक में बाबूलाल फुटेला, नरेश मक्कड़, राजकरण भाटिया, रूलीचंद गांधी, बाबा रामदास, बिट्टी नागपाल, अजय फुटेला, बृजेश फुटेला, प्रेम बजाज, जगदीश फुटेला, प्रवीन नरूला, वीरभान सेठी, गुरदयाल मेहता, धर्मपाल, तरसेम मिढ़ा, नरेंद्र धींगडा, राजेंद्र धींगडा, राजेश गुंबर, अंकित कालड़ा, गौरव ग्रोवर, कपिल अरोड़ा, विजय छाबड़ा आदि मौजूद थे। इस मौके पर मंडी अरोड़ा परिवार की ओर से गोबिंद कांडा को विधायक गोपाल कांडा के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसके माध्यम से मांग की गई कि ग्रीन बैल्ट का भूखंड जो अशोका राइस मिल के सामने है उसका रखरखाव व अधिग्रहण मंडी अरोड़ा परिवार को दिया जाए।
उन्होंने मांग की कि कुछ स्थानों पर पड़े मलबे की सफाई करवाकर  पार्क की नई मिट्टी से भर्ती की जाए, चारदीवारी को ऊंचा कर मरम्मत करवाकर उस पर पेंट करवाया जाए, पार्क का ट्रैक इंटरलॉक रंगदार टाइल से तैयार करवाकर उसे चौड़ा किया जाए, पार्क में हाई मास्क लाइट का प्रबंध किया जाए, पीने के पानी की पाइप लाइन डलवाकर पीने के पानी का कनेक्शन किया जाए, पार्क के मेन द्वार पर बोर्ड लगवाया जाए। साथ ही पार्क में सबमर्सिबल पंप लगवाया जाए। गोबिंद कांडा ने जल्द इस मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।