Pal Pal India

एनएच 334-बी पर भीषण सडक़ हादसा

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी, थ्री व्हीलर में मारी टक्कर, 3 की मौत
 
एनएच 334-बी पर भीषण सडक़ हादसा
झज्जर, 29 दिसंबर। नेशनल हाइवे 334 बी पर रात को तेज रफ्तार का कहर बरपा। झज्जर के छुछकवास-दादरी के बीच तेजी से आ रहे ट्रक ने स्कूटी और थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा गोधड़ी गांव के पास हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर स्पीड ब्रेकर लगवाने को लेकर जाम लगा दिया। रात तक सडक़ पर दोनों ओर से करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लगा था और पुलिस लोगों को समझाकर शांत करने में जुटी थी।
सरपंच मनबीर ने बताया कि छुछकवास-दादरी मार्ग पर गांव गोधड़ी बस स्टैंड के पास स्पीड ब्रेकर नहीं है। स्पीड ब्रेकर न होने से हादसे होते रहते हैं और आज भी तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी व थ्री व्हीलर में टक्कर मार दी। सरपंच के अनुसार गांव गोधड़ी निवासी समुंद्र अपनी पत्नी सुनील के साथ स्कूटी पर छुछकवास से अपने गांव गोधड़ी जा रहा था। उधर छुछकवास निवासी ताराचंद चरखी दादरी की तरफ से अपने थ्री व्हीलर को लेकर अपने गांव लौट रहा था। छुछकवास की तरफ से आ रहे ट्राले ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे स्कूटी सवार दंपती बुरी तरह घायल हो गए। उसके बाद ट्राले ने सामने से आ रहे थ्री व्हीलर को टक्कर मार दी। हादसे में समुंद्र और ताराचंद की मौके पर ही मौत हो गई।
गंभीर हालत में घायल महिला सुनील को पीजीआई रोहतक रेफर किया, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद सैंकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए व जाम लगा दिया। जाम लगने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और आठ किमी हाइवे जाम हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि समुंद्र और उसकी पत्नी मजदूरी करके अपने परिवार को चलाते थे। उनकी एक बेटी है जो कि 11वीं कक्षा में पढ़ती है। हादसे के बाद संजना के सिर से मां-बाप का साया उठ गया।