बेसबाल स्पर्धा में हरियाणा की छोरियों ने केरल में जीता रजत

रोहतक, 4 जनवरी। केरल में आयोजित 30वीं जूनियर नेशनल बेसबाल चैंपियनशिप में हरियाणा की लड़कियों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया है। इस प्रदेश में देश के सभी राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया।
हरियाणा बेसबाल संघ के प्रधान धर्मवीर सिंह व सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने शुरूआत से ही शानदार प्रदर्शन किया व फाइनल तक पहुंचने में विरोधी टीमों को एक तरफा मुकाबले में परास्त किया। फाइनल में हुए कड़े मुकाबले में हरियाणा की टीम को हार का सामना करना पड़ा।टीम के खिलाडिय़ों का रोहतक पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर टीम के कोच जोगेंद्र आर्य व महावीर सिंह के अलावा रोहतक बेसबाल एसोसिएशन के प्रधान संदीप मोर, सचिव मुकेश राठी, सुमीत पंघाल, योगेश रोज, नवीन, हिमांशु आर्य, राजकुमार हुड्डा, सचिव व राजेश मुख्य रूप से मौजूद थे।