Pal Pal India

कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी न देकर खिलवाड़ कर रही सरकार: गर्ग

 
 कैंसर हॉस्पिटल की मंजूरी न देकर खिलवाड़ कर रही सरकार: गर्ग

चंडीगढ़, 22 नवंबर। वैश्य समाज अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में हरियाणा सरकार की इजाजत से समाज द्वारा कैंसर हॉस्पिटल बनाया जा रहा था जिस पर 120 करोड रुपए खर्च होने थे। इसका आधा खर्च मुंबई के मधु सूदन ने देने स्वीकार किए और कैंसर हॉस्पिटल बनाने की आधारशिला सम्मेलन करके मेडीकल कॉलेज में रख दी गई थी। समाजसेवी मधुसूदन द्वारा टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट मुंबई से भी मेडिकल कॉलेज को पूरा सहयोग करने की बात की गई थी मगर सरकार द्वारा कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी न देने से देश के वैश्य समाज में बड़ी नाराजगी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार जगह-जगह मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कर रही है मगर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में जो कैंसर का हॉस्पिटल बन रहा था जिसकी आधारशिला तक रख दी गई थी। सरकार उसकी मंजूरी न देकर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है जबकि कैंसर हॉस्पिटल की अग्रोहा में बहुत जरूरत है। गर्ग ने कहा कि अग्रोहा मेडिकल कॉलेज चौ. देवीलाल के सहयोग से बना हुआ है। आज चौ. देवीलाल के पड़पोते दुष्यंत चौटाला हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री होने के बावजूद सरकार द्वारा कैंसर हॉस्पिटल के काम को रोककर चौ. देवीलाल की भावनाओं का अनादर कर रही है, जो उचित नहीं है। सरकार को तुरंत प्रभाव से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कैंसर हॉस्पिटल बनाने की मंजूरी देनी चाहिए।