Pal Pal India

मेडिकल कालेज मंजूर करवाने पर गोपाल-गोबिंद कांडा का किया सम्मान

कालोनी में उमड़ा जनसैलाब 
 
मेडिकल कालेज मंजूर करवाने पर गोपाल-गोबिंद कांडा का किया सम्मान 
सिरसा, 29 दिसंबर। हरियाणा लोकहित पार्टी अनुसूचित जाति -जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हरमंदर सिंह मराड़ और वार्डवासियों की ओर से न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी में आयोजित सम्मान समारोह में सिरसा में मेडिकल कालेज मंजूर करवाने पर सिरसा के विधायक व पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा और उनके अनुज भाजपा नेता गोबिंद कांडा का भव्य सम्मान किया गया। किसी ने उन्हें पगड़ी पहनाई, किसी ने तलवारें भेंट की और किसी ने उन्हें शॉल ओढ़ाई। फूलों की विशाल माला से उन्हें सम्मानित किया गया। 
पूरा जनसैलाब उनका सम्मान करने के लिए उमड़ा हुआ था। जनता की ओर से रखे गए मांगपत्र को लेकर गोपाल कांडा ने कहा कि उनकी  एक-एक मांग जल्द से जल्द पूरी की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर के सभी 31 वार्ड में वे अपने खर्च पर स्ट्रीट लाइटें लगवाएंगे और इसके लिए उन्होंने लाइटें जल्द से जल्द लगवाने के लिए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को आदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने शक्तिनगर और ढाणी पंडितों वाली में ट्यूबवेल का  उदघाटन किया।
इस सम्मान समारोह में उपस्थित जनसमुह को संबोधित करते हुए गोपाल कांडा ने कहा कि धर्मनगरी सिरसा की पवित्र भूमि के सभी लोगों का वे इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि जो काम हो रहा है वह करवाना मेरा काम है क्योंकि आपने काम करवाने के लिए ही मुझे चुना है। सिरसा में मेडिकल कालेज का मैंने जनता से वायदा किया था जिसे पूरा करवाने के लिए मैं मुख्यमंत्री मनोहरलाल के  पीछे लगा रहा आखिर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इसका शिलान्यास किया। 
उन्होंने कहा कि सिरसा में मेडिकल की जरूरत है क्योंकि लोगों को उपचार केलिए जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, रोहतक जाना पड़ता है। मेडिकल कालेज बनने से एक ओर जहां हर साल सौ डॉक्टर बनकर निकलेंगे वहीं यहां हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब तक मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता जब तक सीएम का पीछा नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि मैं धरना प्रदर्शन में विश्वास नहीं करता, काम कराने में विश्वास रखता हूं।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि वार्ड नंबर एक, दो, तीन और 31 में विकास कार्यों पर रिकार्ड धनराशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि इन वार्डों में विकास कार्यों पर करीब 15 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। आदर्श कालोनी वासियों ने भी उनकी सभी मांगे पूरी करने के लिए गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व इकबाल सिंह मराड, हरमंदर मराड, नछत्तर सिंह ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर कई गांवों के निर्वाचित पंच और सरपंचों ने भी गोपाल कांडा का सम्मान किया। हरमंदर सिंह मराड़ ने कहा कि विधायक गोपाल कांडा ने सिरसा को इतनी बड़ी सौगात दिलाई है इसी को लेकर उनका सम्मान किया गया है। मंच संचालन मनोहर लाल अरोड़ा एडवोकेट और स्वामी कृष्णानंद महाराज ने किया। इस अवसर पर आयोजकों ने विधायक गोपाल कांडा के जन्मदिन को लेकर केक भी कटवाया।