Pal Pal India

शांति निकेतन स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया स्थापना दिवस

 
 शांति निकेतन स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया स्थापना दिवस
फतेहाबाद, 06 जनवरी। गांव ढिगसरा में स्थित शांति निकेतन पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल का स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया, जिसमें फतेहाबाद से शिक्षाविद् सर्वजीत सिंह मान, पीडीएम स्कूल खाबड़ा कलां से प्रधानाचार्या अनिता गिजरोइया व डायरेक्टर साधुराम जाखड़, ग्रीन वैली स्कूल चूली बागडिय़ान से मनोज कुमार, कांता देवी, गुरमेहर व फतेहाबाद से पंकज मेहता, भूपेंद्र गोदारा ने शिरकत की।

इस अवसर पर शांति निकेतन पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य रणसिंह रेपस्वाल व डायरेक्टर विजय सिंह बाघेला ने बताया कि वर्ष 2003 में 5 जनवरी के दिन विद्यालय की स्थापना तत्कालीन उपायुक्त डॉ. आरबी लांग्यान द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि अभिभावकों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के सहयोग से आज विद्यालय ने अपने 20 वर्ष पूरे किए है। इस दौरान विद्यालय ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोडक़र उच्च शिक्षा के लिए अग्रसर किया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल स्थापना दिवस के अवसर पर महिला स्टाफ द्वारा कागज के फूलों व पत्तियों से स्कूल परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया और स्कूल में उपस्थित बच्चों व समस्त स्टाफ सदस्यों के लिए भोजन का उचित प्रबंध किया गया।  
उन्होंने बताया कि आज हमारे लिए बहुत हर्षोल्लास का विषय है कि आज हमारा विद्यालय खंड व जिला में ही बल्कि पूरे हरियाणा में अपनी पहचान बनाए हुए है, यह सब अभिभावकों के विश्वास, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय द्वारा हमेशा बच्चों के सपनों को पूरा करने का प्रयास किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप आज ही के दिन से विद्यालय में स्कूली बच्चों के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है, जिसमें बच्चे सुबह 9 से सांय 6 बजे तक अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।