Pal Pal India

साइंस ड्रामा प्रतियोगिता में उन्नति बेनीवाल जिले में प्रथम

 
साइंस ड्रामा प्रतियोगिता में उन्नति बेनीवाल जिले में प्रथम
चोपटा, 31 दिसंबर। जिला स्तर पर जवाहर लाल नेहरु विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण विषयों में अलग-अलग थीम पर प्रदर्शनी, साइंस ड्रामा व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन समग्र शिक्षा व एससीईआरटी हरियाणा, गुरुग्राम के सह संयोजन से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मेला ग्राउंड सिरसा में करवाया गया जिसमें सिरसा जिला के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय प्रवक्ता डॉ. कृष्ण ढाका ने बताया कि प्रतियोगिता के थीम हिस्टोरिक डेवलपमेंट विद करंट इनोवेशन में आयोजित साइंस ड्रामा प्रतिस्पर्धा में रा.व.मा. विद्यालय रूपावास की 10वीं कक्षा की छात्रा उन्नति बेनीवाल ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर मेला ग्राउंड स्कूल की प्रिंसिपल जसबीर कौर ने उन्नति को विभाग की तरफ  से प्राप्त पुरस्कार राशि दो हजार रुपए व सर्टिफिकेट देकर समानित किया। रूपावास विद्यालय के प्रभारी प्रताप ढूकिया ने इस सफलता के लिए छात्रा उन्नति बेनीवाल को बधाई दी और स्कूल स्तर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर विद्यालय प्रवक्ता धर्मवीर भाटिया, विशाल बागड़ी, पंकज शर्मा, रविंद्र कुमार, संतलाल वर्मा, योगेश कुमार, कृष्ण लाल, कृष्ण सैनी, पवन कुमार, पाली राम, वासुदेव, सतीश कुमार, विनोद सहु, भूप सिंह ज्याणी, योगिता चौधरी, पूजा देवी, अध्यापक बलवंत सिंह, विकास शर्मा, नीरज सुखीजा, रामचंद्र, सरोज देवी, दीपक, विकास बेनीवाल, वीरपाल कौर सहित अन्य स्टाफ  सदस्य मौजूद रहे।