मरीज के इलाज को दी 20 हजार की आर्थिक सहायता
Tue, 3 Jan 2023

यमुनानगर, 3 जनवरी। स्माइल फाउंडेशन संस्था के हेल्पलाइन नंबर पर पुराना हमीदा यमुनानगर से सुदेश रानी का फोन आया कि उनके पति रविन्द्र कुमार का पांच छ: महीने पहले रोड एक्सीडेंट में टखना टूट गया था, जिसका सेक्टर 32 चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में आप्रेशन हो गया लेकिन अब उस जगह टखने में इंफेक्शन होने के कारण मवाद हो गया है और जो नट बोल्ट लगे थे बाहर आ गये हैं।
अब डाक्टर ने दोबारा आप्रेशन के लिए कहा है और उनके पास आप्रेशन करवाने के लिए पैसे नहीं हैं। आज स्माइल फाउंडेशन संस्था ने ग्रुप सदस्यों के सहयोग से 20,000 की राशि इकठ्ठी की, जिसे संस्था के सदस्यों सुमित मेंहदीरत्ता, आशीष सोनी और संजीव कुमार ने रविन्द्र कुमार के इलाज के लिए बीस हजार रुपए का चैक घर जाकर दिया ताकि परिवार रविन्द्र कुमार का दोबारा इलाज करवा सके। संस्था अध्यक्ष संजीव मेहता छिब्बर ने बताया कि संस्था के पास इलाज के अक्सर फोन आते रहते हैं और संस्था के सदस्यों के सहयोग से मदद करते रहते हैं अगर इलाज के लिए और पैसों की जरूरत पड़ी तो स्माइल फाउंडेशन परिवार पीडि़त परिवार की मदद करता रहेगा।
अब डाक्टर ने दोबारा आप्रेशन के लिए कहा है और उनके पास आप्रेशन करवाने के लिए पैसे नहीं हैं। आज स्माइल फाउंडेशन संस्था ने ग्रुप सदस्यों के सहयोग से 20,000 की राशि इकठ्ठी की, जिसे संस्था के सदस्यों सुमित मेंहदीरत्ता, आशीष सोनी और संजीव कुमार ने रविन्द्र कुमार के इलाज के लिए बीस हजार रुपए का चैक घर जाकर दिया ताकि परिवार रविन्द्र कुमार का दोबारा इलाज करवा सके। संस्था अध्यक्ष संजीव मेहता छिब्बर ने बताया कि संस्था के पास इलाज के अक्सर फोन आते रहते हैं और संस्था के सदस्यों के सहयोग से मदद करते रहते हैं अगर इलाज के लिए और पैसों की जरूरत पड़ी तो स्माइल फाउंडेशन परिवार पीडि़त परिवार की मदद करता रहेगा।