Pal Pal India

एजुकेशन वॉलिंटियर्स ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

 
एजुकेशन वॉलिंटियर्स ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
यमुनानगर, 29 जनवरी। हरियाणा एजुकेशन वॉलंटियर्स एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को एक ज्ञापन के माध्यम से पक्का करने की मांग की। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि पूरे प्रदेश में 779 एजुकेशन वॉलिंटियर्स एचएसएसपीपी के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया व सेंटा परीक्षा एजेंसी द्वारा टेस्ट लेकर जिला मेरिट लिस्ट के आधार पर कार्य कर रहे हैं। 
उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों में नौ महीने के लिए अनुबंध के अनुसार संविदा कर्मचारियों के रूप में कार्य करवाया जाता है। उन्होंने शिक्षा मंत्री का ज्ञापन पत्र के माध्यम से आह्वान किया कि स्कूल से ड्राप आउट व समाज की मुख्यधारा से अलग थलग रहने वाले परिवारों के बच्चों को मुख्यधारा में सम्मलित करने के लिए सभी वॉलंटियर्स के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे किया जाता है और बच्चों व उनके अभिभावकों को जागरूक करने के लिए कार्य निष्ठा से किया जा रहा है। 
गौरतलब है कि एजुकेशन वॉलंटियर्स 17000 से ज्यादा स्कूल छोड़ चुके बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल करने का सराहनीय कार्य कर चुके हैं। सदस्यों ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी इन बच्चों को चिन्हित करके शिक्षा की मुख्य धारा में सम्मिल्लत करने का कार्य करते हंै और स्कूल में बच्चों की सख्या बढऩे में हमारा विशेष योगदान है परन्तु मासिक मानदेय के रूप में मात्र 9000 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से प्रदान किया जाता है जो वर्तमान परिस्थितियों में बहुत ही कम है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से अपील करते हुए कहा कि हरियाणा के एजुकेशन वॉलंटियर्स को भी पंजाब सरकार की तर्ज पर पक्का किया जाए तथा जब तक पक्का करने की प्रक्रिया धरातल पर लागू नहीं होती तब तक हमारे कार्य और अनुभव को मान्य करते हुए हमें नियमित किया जाए।