Pal Pal India

50 लाख रुपए की फिरौती मांगने से व्यापारियों में दहशत का माहौल - गर्ग

हरियाणा अपराध व बेरोजगारी के मामले में देशभर में अव्वल स्थान पर - बजरंग
 
50 लाख रुपए की फिरौती मांगने से व्यापारियों में दहशत का माहौल - गर्ग 

टोहाना/हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने अपराधियों द्वारा टोहाना में फूड कोर्ट पर फायरिंग करके 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए पीडि़त व्यापारी से मिले और उसके उपरांत बजरंग गर्ग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि यह बड़ा गंभीर मामला है। अपराधियों द्वारा मैन  बाजार में फायरिंग करके फिरौती मांगी गई है इससे पूरे प्रदेश के व्यापारियों में दहशत का माहौल है और टोहाना में पिछले कुछ दिनों में यह तीसरा गोलीकांड है। पुलिस प्रशासन को तुरंत प्रभाव से अपराधियों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने हरियाणा सरकार को अपराधियों को पकड़ने के लिए चार दिन का अल्टीमेटम दिया अगर पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को चार दिन में गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापार मंडल सड़कों पर उतर कर जोरदार आंदोलन करेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में हर रोज अपराधियों द्वारा व्यापारी, उद्योगपतियों से फिरौती व लूटपाट की जा रही है, जिसके कारण प्रदेश का व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से भयभीत है। प्रदेश में अपराध बढ़ने के कारण हरियाणा में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है। हरियाणा अपराध के मामले में अव्वल स्थान पर है। प्रदेश अपराध के मामले में अव्वल स्थान पर आने का मुख्य कारण हरियाणा में लगातार बढ़ती बेरोजगारी है। आज बेरोजगारी के मामले में हरियाणा के आंकड़े 37.4 प्रतिशत पर है जो कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में ही है। बेरोजगारी के कारण आज युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है जबकि टोहाना पंजाब के साथ लगता है, जिसके कारण फतेहाबाद जिले के साथ-साथ हरियाणा के युवा नशे के जुगल में फंसते जा रहे हैं। नशे के कारण हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। बजरंग गर्ग ने हरियाणा सरकार से अपील की है टोहाना में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कि जो भारी कमी है और जो मूलभूत सुविधा की कमी है  सरकार को उसे तुरंत प्रभाव से पूरा करना चाहिए। सरकार को अपराधियों पर नकेल डालने के साथ-साथ नशे पर भी पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए कारगर कदम उठाएं। नशा बेचने वाले देश व समाज के दुश्मन हैं। नशा का व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए। बजरंग गर्ग के ने कहा कि सभी अपराधियों का बायोडाटा स्थानीय थाने-चौकी में मौजूद है। अपराधी अपराध करें उससे पहले ही पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़कर जेल में भेजना चाहिए ताकि कोई भी अपराधी अपराध करने की हिम्मत ही ना कर सके। इस अवसर व्यापार मंडल टोहाना शहरी प्रधान राजेंद्र ठकराल, प्रवक्ता पवन वधवा, संरक्षक रमेश गोयल, युवा प्रधान जोनी मेहता, किशन गोयल, महेंद्र भाटिया, नारायण गर्ग पातड़ा, रामकुमार सैनी, महेश मेहता, कन्हैया अरोड़ा, राजीव जैन, ओमकार गर्ग, गौरव पाहवा, बब्बू मडिया, दीपक बबलू ढिल्लों, तरसेम सिंह, विक्की बंसल, अशोक ठकराल, अमन सिंगला, कपिल गर्ग, निखिल जैन, अभिषेक पाहवा, अशोक मेहता, राकेश बंसल, निरजन गोयन , हैप्पी सिंगला, प्रवीण गोयल, ओमप्रकाश खुराना, ओमप्रकाश सलूजा, अजय कुमार,भोला सिंगला, धर्मपाल गर्ग, सुशील जैन, सचिन भाटिया, संजय बजाज आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।