Pal Pal India

जिला सरपंच एसोसिएशन का हुआ गठन

छछरौली की सरपंच रीटा देवी बनी सर्वसम्मति से जिला प्रधान 
 
जिला सरपंच एसोसिएशन का हुआ गठन 

यमुनानगर, 7 जनवरी। भाजपा नेता संजीव सैनी नंबरदार ने बताया कि हरियाणा में हाल ही में पंचायती चुनाव संपन्न हुए है, उसी 

कड़ी के अंतर्गत प्रत्येक गांव से सरपंच चुने गए हैं। पहले ब्लॉक एसोसिएशन बनी और अब जिला यमुनानगर के सभी ब्लॉक के सरपंचों ने मिलकर जिला सरपंच एसोसिएशन का गठन किया। इसे लेकर बैठक का आयोजन छछरौली में किया गया जिसमें जिले के सभी खंडों के सरपंच एसोसिएशन के प्रधान व अनेक सरपंच उपस्थित रहे जिसमें सर्वसम्मति से छछरौली की सरपंच रीटा देवी धर्मपत्नी संजीव सैनी नंबरदार को जिला सरपंच एसोसिएशन का प्रधान चुना गया।

प्रताप नगर ब्लॉक एसोसिएशन के प्रधान विजय गुर्जर मिंटू को जिला सरपंच एसोसिएशन का जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया, इसके उपरांत सभी ने सहमति बनाते हुए जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें मुकेश शर्मा व पदम कुमार जगुडी को जिला महासचिव, हवा सिंह, सतीश, अमर सिंह, पंकुश खुराना, विपिन, गीता राम को जिला उपप्रधान, पम्मी मीडिया प्रभारी, अरुण, रिंपी सैनी को सचिव, रोहताश कोषाध्यक्ष,अजय प्रताप लीगल एडवाइजर चुना गया। 
नवगठित जिला सरपंच एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक गुर्जर बहादुरपुर, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, जिला कार्यकारिणी सदस्य गुलशन अरोड़ा, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री संजीव सैनी नंबरदार, चेयरमैन ब्लाक समिति अमित कुमार,वाइस चेयरमैन सुभाष कुमार से मुलाकात की। सभी ने नई सरपंच एसोसिएशन को बधाई दी। नवगठित जिला सरपंच एसोसिएशन प्रधान रीटा देवी ने कहा कि वह सभी सरपंचों को साथ लेकर चलेंगी। उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा कि सरकार के साथ सहयोग करना व विकास कार्य करवाना, पंचायतों में बड़ी संख्या में महिला सरपंच चुनी गई हैं सरपंच एसोसिएशन की सहमति से तय की गई डिमांड्स को प्रशासन के सामने मुख्य रूप से रखा जाएगा। 
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जिला सरपंच ऐसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा सरकार गांवों में विकास कार्य करवा रही है। सभी सरपंच गांवों के विकास पर ध्यान केन्द्रित करें। भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। जिला सरपंच एसोसिएशन की डिमांड को वह मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। सभी सरपंचों की बात आगे पहुंचाई जाएगी।