Pal Pal India

उपायुक्त यशपाल ने 3 राशन डिपो का किया निरीक्षण

 
उपायुक्त यशपाल ने 3 राशन डिपो का किया निरीक्षण
रोहतक, 5 जनवरी। डीसी यशपाल ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण का शहर के तीन राशन डिपुओं पर जाकर निरीक्षण किया। केंद्र सरकार की हिदायतों अनुसार राशन डिपो पर आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन किया व मौके पर डिपोधारकों से राशन वितरण बारे बातचीत की। 
उपायुक्त यशपाल ने जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत स्थापित किये गए राशन डिपो का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय वार्ड 2 सलारा मोहल्ला स्थित रतन सिंह डिपो धारक, वार्ड 2 शोरा कोठी स्थित राजबाला डिपो धारक तथा वार्ड 2 नेहरू कॉलोनी स्थित सचिन जैन डिपो धारक के राशन डिपो पर राशन वितरण का निरीक्षण किया। 
उन्होंने राशन डिपो पर विभिन्न श्रेणी के लाभार्थी राशन कार्ड धारकों की जानकारी ली तथा सरकार द्वारा राशन डिपो के लिए निर्धारित किये गए मापदंडों का जायजा लिया। सरकार द्वारा डिपो के निरीक्षण के लिए विभिन्न बिन्दु तय किये गए है। इनमें ढांचागत सुविधाएं, गुणवत्ता नियंत्रण, लाभार्थी अनुभव, सर्विस डिलिवरी, राशन वितरण की सुविधाएं, पारदर्शिता एवं शिकायत निवारण के तहत निर्धारित बिंदुओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिन्द्र सिंह, एएफएसओ सतीश दहिया, निरीक्षक निधि, उप निरीक्षक टिंकू, नरेश, प्रोग्रामर हिमांशु व संबंधित डिपो धारक उपस्थित रहे।