Pal Pal India

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी के स्थापना दिवस के लिए दिया निमंत्रण

 उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी के स्थापना दिवस पर भिवानी में 9 दिसंबर को आयोजित होने वाली रैली के लिए सोनीपत पहुंचकर लोगों को दिया निमंत्रण
- पंचायतों में शिक्षित प्रतिनिधियों से मिलेगी ग्रामीण विकास को नई गति-उप मुख्यमंत्री
-09 दिसम्बर की भिवानी रैली भीड़ के लिहाज से होगी एतिहासिक
-पदाधिकारी खुद की गाड़ी नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ बस, कु्रजर में सवार होकर पहुंचे रैली में
-जननायक जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित रैली में महिलाओं की हाजिरी होगी रिकॉर्ड तोड़
 
  उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी के स्थापना दिवस के लिए दिया निमंत्रण
सोनीपत, 24 नवंबर। जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) के 05वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 09 दिसंबर को भिवानी की धरती पर होने वाली रैली का निमंत्रण देने के लिए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरूवार को सोनीपत के सेक्टर-23 स्थित कम्युनिटी सेंटर में जिला के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को रैली का निमंत्रण देते हुए कहा कि जजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ता जोश और उत्साह को ऊर्जा में बदलने के लिए 09 दिसंबर को पार्टी के 5वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भिवानी में आयोजित रैली का घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण देंगे। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पूरा विश्वास है कि वे अपनी मेहनत के बल पर जन सरोकार रैली को 05 साल पहले जींद के पाडव पिण्डारा में आयोजित रैली से भी बड़ी रैली का रूप देकर एक इतिहास रचने का कार्य करेंगे। भिवानी की यह रैली सभी रैलियों की तुलना में भीड़ के हिसाब से नया रिकॉर्ड पेश करेगी। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि ने कहा कि हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में नारी शक्ति को पचास प्रतिशत प्रतिनिधित्व मिला है। सरकार की नीतियों से बड़ी संख्या में शिक्षित प्रतिनिधि चुनकर आए है जिससे ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गांव के लोगों ने नव-निर्वाचित सरपंचों पर विश्वास करते हुए उन्हें गांव का मुखिया बनाया है लोगों के उसी विश्वास को आगे बढ़ाते हुए सभी सरपंच गांव के विकास के लिए दिन-रात कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार और वे स्वयं सभी सरपंचों के सहयोग के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे ताकि गांव का विकास करने के लिए कोई भी कोर कसर न छोड़ी जाए। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पदाधिकारी खुद की गाड़ी में नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ बस, कु्रजर में सवार होकर आए। रैली में महिलाओं की संख्या पुरूषों के बराबर हो, इसके लिए सभी महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जोर शोर से प्रचार में जुट जाएं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि प्रत्येक युवा अपने आपको दुष्यंत चौटाला समझकर रैली का न्यौता देने के लिए घर- घर विशेष प्रचार मुहिम चलाए और सोनीपत जिला से हजारों की संख्या में 9 दिसम्बर को भिवानी पहुंचकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के हाथ मजबूत करें और संगठन में भी मजबूती लाएं। उप-मुख्यमंत्री चौटाला ने कहा कि पांच साल पहले हमने जींद की जमीन से अपनी जननायक जनता पार्टी की स्थापना की और वहां प्रण लिया था कि हम चौधरी देवी लाल की नीतियों पर चलते हुए एक साथ मिलकर आगे बढेंगे और कमजोर कमेरे व किसान वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेंगे। पार्टी स्थापना के बाद विधानसभा चुनाव में पार्टी का दमखम दिखाने के लिए हमारे पास केवल 10 महीने का समय था लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की दिन-रात मेहनत का यह परिणाम आया कि 10 महीने के अंदर जनता ने विधानसभा की 10 सीटे जीताकर हमें विधानसभा भेजाऔर हरियाणा में इतिहास लिखा गया कि जननायक जनता पार्टी की चाबी से विधानसभा का दरवाजा खोला गया। उन्होंने मातृशक्ति का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन को आगे ले जाने के लिए हमारी महिला कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान रहा है। वे हमेशा हर कार्य में आगे रहकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करती है। इस मौके पर जिला के सैकड़ों गांव के नव-निर्वाचित सरपंचों ने उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जिला की धरती पर पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केसी बांगड, पूर्व विधायक एवं जेजेपी जिलाध्यक्ष पदम दहिया, पूर्व विधायक व सह प्रभारी सूरजभान काजल, सह प्रभारी बलवान सुहाग, सरकार में चेयरमैन पवन खरखौदा, रणबीर दहिया, रामकिशन तुषीर, बबीता दहिया, भूपेंद्र मलिक, अजित आंतिल, कुलदीप मलिक, रणधीर मलिक, अंजु बाला खटक, नरेंद्र गहलावत, ओमप्रकाश रसोई, संदीप गहलावत, देवेंद्र दहिया, शीलू खासा, रवि दहिया, जिला प्रेस प्रवक्ता जोनी लठवाल, रमेश गुप्ता, रमेश नाथ, प्रदीप बड़वासनी, सतीश दुभेटा, पदम रांगी, सुधीर धनखड, इंद्र जीत रिढ़ाऊ, अमरजीत छिक्कारा, जुगतीराम बैरागी, रोशन मोहाना, राकेश मलिक, अमित चोपड़ा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।