Pal Pal India

डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे यमुनानगर

 
  डिप्टी सीएम श्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे यमुनानगर 

-आयुष्मान भारत योजना के तहत किया कार्ड वितरण में डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला की बड़ी घोषणा 
-आयुष्मान कार्ड के साथ साथ अब गरीब परिवारों के बीपीएल कार्ड भी बनेंगे।
-सरकार 1.80  लाख रूपये की आय तक के लोगों का 5 लाख तक  फ्री करवाएगी इलाज 
-आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्डों को आधार से जोड़ने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य
-सरकार ने बीपीएल परिवारों की वार्षिक आमदनी सीमा का बढ़ाया दायरा 
-1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये किया 
-अब प्रदेश के 12 लाख से अधिक बीपीएल परिवार और जुड़े योजना में 
-हरियाणा में लाभार्थियों की संख्या कुल 28 लाख से अधिक हुई 
-आयुष्मान योजना के तहत अब तक 5,51,480 क्लेम के दावे किए गए
-580 करोड़ रुपये से अधिक के क्लेम दिए जा चुके हैं 
-प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत कुल 715 अस्पताल एम्पैनल्ड हैं।