Pal Pal India

परीक्षा मूल्यांकन में सुधार को नियंत्रक से मिला प्रतिनिधिमंडल

 
 परीक्षा मूल्यांकन में सुधार को नियंत्रक से मिला प्रतिनिधिमंडल
रोहतक, 30 दिसंबर।  आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई सीवाईएसएस के पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष दीपक धनखड़ के नेतृत्व में परीक्षा परिणामों की समस्याओं को लेकर एमडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु से मिले।
सीवाईएसएस प्रदेशाध्यक्ष दीपक धनखड़ ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु को अवगत कराया कि हर वर्ष काफी विद्यार्थियों की अच्छी परीक्षा होने के बाद भी उन्हें री-अपीयर दी जाती है और रिवेल्यूएशन, री चेकिंग या आरटीआई लगाने के बाद उनमें कुछ हद तक विद्यार्थी पास हो जाते हैं। ऐसे में विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव बनता है, इसमें विद्यार्थियों का कोई दोष नहीं।
धनखड़ ने कहा कि एक तरफ विद्यार्थी पूरे साल मेहनत कर परीक्षाओं की अच्छी तैयारी करने के बाद परीक्षा देते हैं और उसके बाद काफी विद्यार्थी परीक्षा परिणाम देखकर सदमे में चले जाते हैं। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक से मांग करते हुए कहा कि जिन अध्यापकों की वजह से ऐसे विद्यार्थी परेशान होते हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में कोई अध्यापक गैर जिम्मेदाराना ढंग से परीक्षा मूल्यांकन न करें।
किशोरी कॉलेज की प्रधान राही शर्मा, नेकी राम कॉलेज की उपप्रधान हेमा, रिंपी, हिन्दू कॉलेज के प्रधान दीपक सांगवान ने परीक्षा नियंत्रक से कहा कि जिन विद्यार्थी को री-अपीयर दी जाती है और आरटीआई या री चेकिंग के फार्म भरने के बाद उनका परिणाम ठीक हो जाता है, ऐसे विद्यार्थियों की फीस वापस दी जाए और जो भी इसमें दोषी पाया जाता है उस पर हर्जाना लगाया जाए।
सीवाईएसएस प्रतिनिधिमंडल की बात सुनते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने कहा कि वे हर वर्ष ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहते हैं, अबकी बार और कठोर नियम बनाकर निष्पक्ष परीक्षा परिणाम जारी करने का पूरा प्रयत्न रहेगा। जिन कर्मचारियों, प्राध्यापकों की लापरवाही की वजह से विद्यार्थी परेशान होते हैं, उनके खिलाफ कठोर नियम बनाकर कार्यवाही की जाएगी। 
दीपक धनखड़ ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुनते हुए तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया जिस पर सीवाईएसएस प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंत्रक का धन्यवाद किया। 
इस अवसर पर सीवाईएसएस प्रदेशाध्यक्ष दीपक धनखड़, किशोरी कॉलेज प्रधान राही शर्मा, नेकीराम कॉलेज की उपप्रधान हेमा, रिंपी, हिंदू कॉलेज प्रधान दीपक सांगवान, पूर्व प्रधान सचिन दलाल, अंकित, आशीष, कीर्ति और भारती चौधरी मौजूद रहे।