Pal Pal India

पैसेंजर में देरी से भड़के दैनिक यात्री, वंदे भारत ट्रेन के सामने खड़े होकर जताया रोष

 
पैसेंजर में देरी से भड़के दैनिक यात्री, वंदे भारत ट्रेन के सामने खड़े होकर जताया रोष

अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्रियों ने अंबाला-चंडीगढ़ पैसेंजर ट्रेन को देरी से चलाने को लेकर हंगामा कर दिया। पहले तो यात्रियों ने प्लेटफार्म नंबर 4 पर ही खड़े होकर विरोध जताया। इसके बाद जैसे ही दिल्ली से आ रही वंदे भारत ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 पर आई तो सभी यात्री वहीं पहुंच गए और इंजन के सामने खड़े होकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही स्टेशन अधिकारियों और आरपीएफ में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आरपीएफ ने यात्रियों को समझाते हुए हटाया और वंदे भारत को रवाना किया। बाद में ऊंचाहार एक्सप्रेस को रोककर पहले पैसेंजर ट्रेन को चंडीगढ़ के लिए रवाना किया। वंदे भारत का समय अंबाला में 8 बजे आने का समय है और दो मिनट ठहराव के बाद आगे रवाना हो जाती है। लेकिन मंगलवार को गाड़ी 8 बजकर 16 मिनट पर अंबाला पहुंची थी और करीब 10 मिनट ठहराव के बाद यानी 8 बजकर 25 मिनट पर रवाना हुई। अंबाला व धूलकोट के बीच खंभा नंबर 202 व 203 के बीच में रेल फ्रेक्चर यानी पटरी में क्रेक आ गया था। ऐसे में छावनी रेलवे स्टेशन पर इसी रेल मार्ग से गुजरने वाली अंबाला-चंडीगढ़ पैसेंजर सहित वंदे भारत और ऊंचाहार एक्सप्रेस को छावनी रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया था। अंबाला से बनकर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का समय 7 बजकर 40 मिनट था लेकिन वह 8 बजकर 36 मिनट पर रवाना हुई। ऐसे में रोजाना काम पर जाने वाले यात्री देरी होने पर भड़क गए थे। जबकि ऊंचाहार एक्सप्रेस 8 बजकर 8 मिनट पर छावनी स्टेशन पहुंची थी और उसे 8 बजकर 45 मिनट पर आगे रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक राम ने बताया कि वंदे भारत 9 मिनट देरी से आगे रवाना हुई। यात्रियों को समझाकर भेज दिया था।