Pal Pal India

अपनी क्षमता व रूचि के अनुसार ही करियर का करें चुनाव: सुमित पॉल

सीएमके कॉलेज में स्नातकोतर विद्यार्थियों के हुए साक्षात्कार
 
अपनी क्षमता व रूचि के अनुसार ही करियर का करें चुनाव: सुमित पॉल

सिरसा। सी.एम.के. नेशनल कॉलेज के करियर गाइडैंस एव प्लेसमैंट सैल के द्वारा स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया। यह आयोजन कार्यवाहक प्राचार्या डा. रंजना ग्रोवर की अध्यक्षता व दिशा-निर्देशन में हुआ। इस कार्यक्रम में आई.सी.आई.सी.आई. के एन.आई.आई.टी व आई.एफ.बी.आई. की ओर से सुमित पॉल ने मु य वक्ता के तौर पर शिरकत करते हुए बताया कि एन.आई.आई.टी आई.एफ.बी.आई. भारत का सबसे बड़ा बैंकिंग प्रशिक्षण संस्थान है, जो सरकारी व निजी क्षेत्रों में बैंक और वित्त में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को लाभांवित कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को करियर एवं प्लेसमैंट संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों को करियर के विभिन्न विकल्पों से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि अपनी क्षमता व रूचि के आधार पर रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही करियर का चुनाव करना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि एक सही ले-आऊट, शीर्षक व फॉन्ट आकार की रिज्यूम के मूल्यांकन के साथ-साथ साक्षात्कार में सफलता पाने के लिए पर्याप्त संचार कौशल व आत्म-विश्वास का होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर डा. रंजना ग्रोवर ने कहा कि बिना कार्य अनुभव के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन के ठीक बाद सही नौकरी खोजना मुश्किल हो सकता है। इसीलिए महाविद्यालय में समय-समय पर छात्राओं के लिए जॉब प्लेसमैंट के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिनमें से चयनित विद्यार्थियों के बारे में शीघ्र ही अवगत कराया जाएगा।