Pal Pal India

पूर्व सांसद रामजी लाल की दूसरी पुण्यतिथि मनाई

 
 पूर्व सांसद रामजी लाल की दूसरी पुण्यतिथि मनाई 
सिरसा, 16 जनवरी। पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. रामजी लाल की दूसरी पुण्यतिथि विश्वकर्मा धर्मशाला के काठमंडी के महर्षि अंगीरा हाल में मनाई गई। अनेक वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. रामजी लाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पिछडा एवं शोषित वर्ग चेतना मंच के संयोजक राजकुमार रोहलीवाल ने उपस्थित समाज बंधुओं से कहा कि पूर्व राज्यसभा सांसद रामजी लाल सामाजिक न्याय की स्थापना के प्रबल हिमायती थे। वे सादगी की प्रतिमूर्ति थे। पिछडों के उत्थान में उनका खास योगदान रहा। वे दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए व चौ. भजनलाल की सरकार में खादी बोर्ड के चेयरमैन रहे। वे चौ. भजनलाल के अत्यंत विश्वासपात्रों में से थे। उनका नाम पिछडा वर्ग के वरिष्ठ नेताओं में आता है। 

उन्होंने अपने निजी, सार्वजनिक व राजनीतिक जीवन में आचरण के उच्च मानदंड स्थापित किए। हरियाणा सरकार में श्रमिक कल्याण बोर्ड सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता रोहताश जांगडा ने कहा कि वे सादगी की प्रतिमूर्ति थे व उनका पूरा जीवन पिछडों के उत्थान को समर्पित रहा। अपने कार्यकाल के दौरान पिछडों के  उत्थान के लिए उन्होंने अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए। 
हरियाणा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीराम जांगड़ा ने कहा कि चौ. भजनलाल व रामजी लाल की दोस्ती की मिसाल पूरे हरियाणा में प्रसिद्ध थी। जिला जांगिड ब्रा. सभा के जिला प्रधान पृथ्वीराज कु लरिया ने कहा कि स्व. रामजी लाल का राजनीतिक जीवन सदा सच्चाई व ईमानदारी पूर्ण रहा। इसके अलावा श्रद्धांजलि देने वालो में अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण महासभा के प्रचार मंत्री रिटायर्ड एएफएसओ कृष्ण जांगड़ा, साहबराम, आनंद जांगड़ा, विश्वकर्मा धर्मशाला मंदिर ट्रस्ट के प्रधान दाऊद सुथार छतरियां, प्रेम सुथार, अमीलाल सुथार, आदराम सुथार, श्रीराम सामडीवाल, करण रोहलीवाल, पवन जांगड़ा, पूर्व प्रधान जांगिड़ सभा, पतराम सुथार रिसालियाखेड़ा पूर्व प्रधान गौशाला, चांदी राम सुथार पूर्व सरपंच, जितेंद्र सुथार रिटायर्ड एसडीओ, रविंद्र पुर्व सरपंच, राजेंद्र पटवारी ऐलनाबाद, बलबीर सुथार भारुखेडा, रिसाल सिंह जांगडा, भूप सिंह जांगडा, सुरेश रोहलीवाल सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।