Pal Pal India

खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज

जूनियर महिला कोच ने की थी छेड़छाड़ की शिकायत
 
खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज 

चंडीगढ़, 1 जनवरी। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ जूनियर महिला कोच की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हो गई है। महिला कोच ने मंत्री पर छेड़छाड़ व धमकी देने के आरोप लगाए थे। उसकी शिकायत की वीडियो वायरल होने के बाद हरियाणा के सियासी हलकों में गरमी आ गई है। 
जूनियर महिला कोच ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाया था कि वह उसे स्नैपचैप व इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजते थे। साथ ही दस्तावेजों की जांच के लिए अपने चंडीगढ़ के सेक्टर 7 स्थित आवास पर आने के लिए भी कहा। आरोप है कि मंत्री ने महिला कोच के पैर पर हाथ रखा और कहा कि तुम मुझे खुश रखो, मैं तुम्हें खुश रखूंगा। 
महिला कोच ने कहा कि शाम करीब साढ़े बजे मंत्री संदीप सिंह ने उससे छेड़छाड़ की। इस दौरान छुड़ाते समय उसकी टी शर्ट भी फट गई। वह मुश्किल से मंत्री के चंगुल से छूटकर बाहर निकली। बाद में उसका ट्रांसफर झज्जर कर दिया गया। महिला कोच ने डीजीपी व मुख्यमंत्री के स्टाफ से भी शिकायत की लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। 
पीडि़ता इनेलो के वरिष्ठ नेता व विधायक अभय सिंह चौटाला के पास भी पहुंची। अभय सिंह चौटाला ने मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी बात करेंगे कि सरकार के मंत्री क्या गुल खिला रहे हैं। 


सरकार ने एसआईटी गठित की


खेल मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच के आरोप के बाद सरकार ने एसआईटी गठित की है। जिसमें आईपीएस ममता सिंह और समर प्रताप सिंह के साथ एचपीएस राजकुमार कौशिक को जांच में शामिल किया गया है। एसआईटी का नेतृत्व ममता सिंह कर रही हैं।