Pal Pal India

रोहतक में 80 हजार रिश्वत लेते दलाल रंगे हाथ काबू

विजिलेंस ने सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी को भी किया गिरफ्तार 
 
रोहतक में 80 हजार रिश्वत लेते दलाल रंगे हाथ काबू 
रोहतक, 29 दिसंबर। कबीर कॉलोनी में स्टेट विजिलेंस की टीम ने छापा मारा व एक दलाल को महिला से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। दलाल सीएमओ ऑफिस के आंकड़ा सहायक के साथ मिलकर जन्म प्रमाण पत्र की तारीख ठीक करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। दलाल को टीम ने काबू करने के बाद सीएमओ ऑफिस के आंकड़ा सहायक रविंद्र को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
कबीर कॉलोनी निवासी महिला रमेश कुमारी ने विजिलेंस टीम को सूचना दी थी कि उसे सीएमओ ऑफिस में अपने बेटे के जन्म प्रमाण पत्र में तिथि सही करानी है। इसके लिए उससे यहां का आंकड़ा सहायक रविंद्र और हरेंद्र नाम का दलाल 80 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। महिला की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने महिला से कहा कि आरोपियों को रिश्वत लेने के लिए अपने मकान पर बुलाएं, वहां टीम भी सादा वर्दी में मौजूद रहेगी। विजिलेंस के कहे अनुसार महिला ने दलाल हरेंद्र को रिश्वत के रुपए लेने के लिए शाम को अपने घर बुलाया। यहां महिला से रुपए लेते हुए हरेंद्र को पहले से मौजूद विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया।
मामले में विजिलेंस को लीड कर रहे इंस्पेक्टर सुरेश हुड्डा ने बताया, आरोपी हरेंद्र को जेल भेजा गया है, जबकि सीएमओ ऑफिस के आंकड़ा सहायक रविंद्र को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। वहीं सीएमओ डॉ. अनिल बिरला ने कहा कि विजिलेंस की रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जा सकती है। अभी विजिलेंस आरोप की पुष्टि करने में जुटी है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।