Pal Pal India

सी.आई.ए.सिरसा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,चोर गिरोह का पर्दाफाश

चार वारदातों का खुलाशा, एक ही दिन में तीन जिलों में चोरी करने वाले चार आरोपी चोरी शुदा, KWID गाडी सहित  काबू 

 
सी.आई.ए.सिरसा पुलिस की बड़ी कार्यवाही,चोर गिरोह का पर्दाफाश
सिरसा  ---पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन के नेतृत्व मे अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सी.आई.ए.सिरसा पुलिस टीम ने थाना शहर सिरसा व थाना शहर फतेहाबाद व थाना शहर हिसार के ईलाका मे  हुई चोरी की वारदातों का खुलाशा करते हुए 4 आरोपीयों को काबु करने में बड़ी सफलता हासिल है । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए.सिरसा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि दिनांक 20.11.2022 को समय करीब एक बजे दिन में अमन उर्फ अमनी पुत्र तेजपाल वासी बरनाला रोड़ सिहाग हस्पताल वाली गली सिरसा अपने दोस्तों हन्नी ,योगेश उर्फ योगी ,विशाल उर्फ गुल्लु व लवली के साथ मिलकर गऊशाला रोड़ पर खडी KWID गाडी  को चोरी कर लिया। उन्होने बताया कि सभी आरोपी गाडी में बैठ कर सिरसा से फतेहाबाद में ताऊ देवीलाल मार्केट में चले गए और वहां पर पंजाबी  ढाबा पर खाना खाया और बिना पेसे दिए वहां से भाग गए। कुछ देर बाद सभी दौबारा पंजाबी ढाबा पर आए और ढाबा वाले के साथ मारपीट की । फिर पुरानी DSP रोड़ RK जरनल स्टोर का ताला तोड़ने की कोशिश की और गाडी की लाईट आती दिखाई दी तो वहां से भाग गए । फिर सभी रात को करीब 2 बजे हिसार पड़ाव चौक पर पहुँच गए और देखा की चौक के आस पास कोई व्यक्ति दिखाई नही दिया फिर पड़ाव चौक पर ठेका शराब का सटर तोड़ कर उसमें से दारू व रूपये चोरी किये और अपनी गाडी में दारू की पेटियां डाल कर वहां से रोहतक की तरफ चले गए । रोहतक के पास गाव बहु अकबरपुर से निकले तो गाडी की स्पीट तेज थी और रोड़ पर गाडी का बैलेंस बिगड़ गया और फुटपाथ पर बने खम्बा में लग गई जो गाडी का आगे का हिस्सा डेमेज हो गया और  गाडी को वहीं पर खड़ी करके सिरसा आ गए । जिसके संबंध में दिनांक 21.11.2022 धारा 379 IPC थाना शहर सिरसा में दर्ज  है । सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चारों आरोपियों को सीआईए की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने बताया कि पकडे गये आरोपीयों की पहचान:- अमन उर्फ अमनी पुत्र तेजपाल वासी बरनाला रोड़ सिहाग हस्पताल वाली गली सिरसा ,योगेश उर्फ योगी पुत्र चुनी लाल वासी आरा वाली गली क्रिर्ति नगर शहर सिरसा,हन्नी पुत्र राज कुमार उर्फ राजु वासी मीरपुर कालोनी सिरसा तथा विशाल उर्फ गुल्लु पुत्र विनोद  गऊशाला मौहल्ला सिरसा  के रुप में हुई है । सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से  पूछताछ जारी है । उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।