Pal Pal India

भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर ने सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया

 
भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर ने सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया
यमुनानगर, 30 दिसंबर। भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर ने जगाधरी गवर्नमेंट संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रिंसिपल, स्कूल स्टाफ व बच्चों से मुलाकात की और मिड डे मील स्वयं खाकर जांच की ओर पाया कि घर जैसा खाना है। 
कपूर ने स्कूल प्राचार्य रमेश कुमार से मुलाकात की और देखा कि स्कूल में 110 कमरे हं जिनमें 55 कमरों में स्मार्ट क्लास मौके पर चल रही है। साइंस लैब भी पूर्ण रूप से चल रही है। अभी सरकार की तरफ से स्कूल को 4 करोड रुपए की ग्रांट भेजी गई है जिससे स्कूल के विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं और स्कूल की सुंदरता पर ध्यान दिया जा रहा है। 
हर महीने बच्चों की पेरेंट्स मीट भी की जा रही है। प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर बच्चों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। स्कूल में शिक्षा से लेकर खेलों तक का विशेष ध्यान रखा जाता है चाहे कंप्यूटर लैब की बात करें या साइंस लैब की हर प्रकार की शिक्षा स्कूल में उपलब्ध है। बच्चों से मुलाकात कर स्कूल स्टाफ के बारे में पूछा। बच्चे स्कूल को लेकर पॉजिटिव थे। प्रिंसिपल रमेश कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री का पूर्ण सहयोग मिलता रहता है और सरकार की तरफ से स्कूल में स्टाफ भी पूरा है और बच्चों को निरंतर बेहतर शिक्षा मिल रही है।