Pal Pal India

आयुष्मान भारत योजना, सिरसा

 
 आयुष्मान भारत योजना,  सिरसा

आयुष्मान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है भारत सरकार की एक स्वास्थ्य बीमा योजना हैं,  इस योजना  का शुभारम्भ 23 सितम्बर, 2018 को किया गया था | इसी सन्दर्भ में दिनांक 21 नवम्बर 2022 को “आयुष्मान भारत योजना में अंत्योदय परिवारों का विस्तार” जिसमे सिरसा जिले से श्रीमती सुनीता दुग्गल, सांसद सिरसा, हरियाणा सरकार के द्वारा चो० देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडीटोरियम में उद्घाटन किया गया है|  इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों  को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है।

A

हरियाणा के सिरसा जिले में चार लाख दो हजार तीन सौ एक लाभार्थियो को इस योजना में शामिल किया गया था | इनके अतिरिक्त अन्तोदय परिवार उत्थान योजना के तहत 1 लाख चोसठ हजार चार सौ पचास ओर लाभार्थियो को भी आयुष्मान भारत योजना स्कीम के अंतर्गत जोड़ा गया है |  जिसके तहत प्रदेश की आधी से अधिक जनसख्या को आयुष्मान योजना का लाभ मिल सकेगा | जिला सिरसा में 49 सूचीबद्ध हस्पताल आयुष्मान भारत योजना का लाभ दे रहे है जिसमे से 10 सरकारी तथा 39 प्राइवेट हस्पताल है इसके इलावा अब तक(27378) सत्ताईस हज़ार तीन सौ अठहत्तर से अधिक मरीज इसका लाभ ले चुके है तथा हस्पताल द्वारा  तैंतीस करोड़ तिरासी लाख तैंतीस हज़ार चार सौ तीन (33,83,33,403) रूपये क्लेम किये जा चुके है

B

| इस अवसर पर  श्रीमती सुनीता दुग्गल, सांसद सिरसा, के द्वारा बताया गया कि 55987 लोगो के आयुष्मान कार्ड बन चुके है, सिरसा के परिवारों को अन्तोदय परिवार उत्थान योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना स्कीम के तहत जोड़ा जाना है| जिससे प्रदेश की आधी से अधिक  जनसख्या को आयुष्मान योजना का लाभ मिल सकेगा |

C

आज इस अवसर पर चो० देवीलाल विश्वविद्यालय के ऑडीटोरियम  से श्रीमती सुनीता दुग्गल, सांसद सिरसा द्वारा  90 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड देकर सिरसा जिले में इस योजना का शुभारम्भ किया गया एवम् आज मोके पर 64 आयुष्मान कार्ड मोके पर बनाए गये I आज इस अवसर पर माननीय उपायुक्त श्री पार्थ गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा , वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा जी, भाजपा नेता अमन चोपड़ा , भाजपा नेता रेनू शर्मा , श्रीमती सुमन शर्मा नगर पार्षद, एवम नागरिक हस्पताल से डॉ संदीप गुप्ता , जिला नोडल अधिकारी डॉ प्रमोद शर्मा, जिला सूचना प्रबंधक श्रीमती अंजली मेहता , कमल कक्कड़ किशोरावस्था  काउंसलर उपस्थित थे I तथा नए लाभार्थी अपने नजदीकी सरल सेवा केद्र पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवा सकते है |

D