Pal Pal India

सभी पंचायतें आदर्श गांव बनाने का संकल्प लें: रोहलीवाल

 
सभी पंचायतें आदर्श गांव बनाने का संकल्प लें: रोहलीवाल

सिरसा, 18 नवंबर। सभी निर्वाचित पंचायतों को अपने गांवों को आदर्श गांव बनाने का संकल्प लेना चाहिए। पंचायत चुनावों के बाद सभी प्रत्याशियों को गांव के सामाजिक भाईचारे को बढ़ाने का भी संकल्प लेना चाहिए। चुनावों के दौरान जो थोड़ी सी कटुताएं आपस में आ गई है, उन्हें भुला देना चाहिए, क्योंकि लोकतंत्र में विरोधी होते हंै, दुश्मन नहीं। ये बात पिछड़ा एवं शोषित वर्ग चेतना मंच के संयोजक राजकुमार रोहलीवाल ने जारी एक बयान में कही। उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई दी और कहा कि भारत में पहले चुनाव त्योहारों की तरह आते थे। नेताओं को सुनने के लिए लोग मीलों चलकर आ जाया करते थे। परंतु पिछले कई दशकों से जनप्रतिनिधियों की विश्वसनीयता और चरित्र में भारी कमी आई है तथा राजनीतिक दलों की विश्वसनीयता भी लोगों के बीच कम हुई है। चुनावों में जनता के पास ये विकल्प होता है कि वह अच्छे से अच्छा जनप्रतिनिधि चुने, जो उनके क्षेत्र का भरपूर विकास करवा सके। आजादी के कुछ समय तक तो भारत का प्रजातंत्र बिल्कुल ठीक था। परंतु बाद में राजनीतिक दलों ने भारतीय समाज की कमजोरी जाति व्यवस्था और धर्म का लाभ उठाना शुरू कर दिया। अलग-अलग दलों ने अलग-अलग जातियों में अपना वोट बैंक बनाना शुरू कर दिया और उसके बाद जो धर्म आधारित राजनीति शुरू हुई, वो हमारे लोकतंत्र के लिए एक बड़ी चुनौति और बदनुमा धब्बा भी है।