Pal Pal India

साहिबजादों के शहीदी दिवस पर 74 ने किया रक्तदान

 
 साहिबजादों के शहीदी दिवस पर 74 ने किया रक्तदान
यमुनानगर, 30 दिसंबर। चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर ऐतिहासिक गुरूद्वारा मंजी साहिब पातशाही नौवीं गांव सुढैल व स्माइल फाउंडेशन यमुनानगर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। स्माइल फाउंडेशन का शहीदों की याद में यह दूसरा रक्तदान शिविर था। गौरतलब है कि 21 दिसंबर से 27 दिसंबर 1704 में  गुरू गोविंद सिंह के चार साहिबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर और फतेह सिंह इस्लाम धर्म कबूल न करने के कारण वीरगति को प्राप्त हुए। 
बड़े बेटे अजीत सिंह व जुझार सिंह ने चमकौर साहिब के युद्ध में अपनी शहादत दी और फतेह सिंह व जोरावर सिंह को सरहिंद के नवाब ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया। चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए नेशनल हाइवे सुढैल गांव में उनकी याद में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में दूध चाय, बिस्कुट,समोसे का लंगर आयोजित किया गया। इसके साथ साथ रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें 74 रक्तदाताओं ने अपना रक्त देकर चार साहिबजादों को याद किया। कर्मवीर सिंह बूटर व गोनी बूटर ने बताया कि आज शहीदी दिवस पर हमको उन वीरों को याद करना चाहिए जिनकी वजह से धर्म बचा हुआ है। 
इस मौके पर प्रधान उत्तम सिंह, दर्शन सिंह, प्रभजीत सिंह बूटर, जसपाल सिंह रटौली, जतिंदर सिंह चीमा, पम्मा पहलवान, सिमरत सिंह बूटर, मेजर सिंह, राजन भुल्लर और स्माइल फाउंडेशन से संजीव मेहता छिब्बर, सचिन जोशी और सार्थक मंगला उपस्थित थे।