Pal Pal India

दिन दहाड़े मोबाइल दुकान पर 5 बदमाशों ने 12 राउंड फायरिंग

 
दिन दहाड़े मोबाइल दुकान पर 5 बदमाशों ने 12 राउंड फायरिंग

पलवल, 29 मार्च पलवल में बदमाशों ने मोबाइल फोन की दुकान पर शुक्रवार को ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने का मामला प्रकाश में आया है। कुछ दिन पहले कारोबारी से कुख्यात गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया के नाम से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने गनमैन भी मुहैया करवाया था। दुकान पर 10-12 राउंड फायर किए गए। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। वारदात की सूचना के बाद एसपी डॉ. अंशु सिंगला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पलवल में जिला नागरिक अस्पताल चौराहे पर स्थित 999 टेलीकॉम (मोबाइल) की दुकान पर शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे 5 युवक हाथों में हथियार लेकर पहुंचे थे। दुकान का मालिक प्रवीण छाबड़ा का कहना है कि जनवरी महीने में प्रवीण छाबडा को वॉट्सऐप कॉल कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को नीरज फरीदपुरिया बता कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी।
दुकानदार की सुरक्षा में गनमैन थे तैनात
पुलिस ने प्रवीण छाबड़ा को जनवरी महीने में ही सुरक्षा के लिए एक गनमैन दे दिया था। गनमैन प्रवीण के साथ ही उसकी सुरक्षा में तैनात हैं। शुक्रवार को कर्मचारियों ने सुबह दुकान खोली। दुकान खुलने के तुरंत बाद मौके पर पांच युवक हाथों में हथियार लेकर पहुंचे और आते ही अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। बताया गया है कि जिस समय दुकान पर फायरिंग हुई उस समय प्रवीण व उसका गनमैन दुकान पर नहीं थे। फायरिंग के बाद आरोपी हवा में हथियार लहराते हुए पैदल ही हाईवे की तरफ गली में से होते हुए फरार हो गए।
घटना स्थल व उसके आसपास जहां से आरोपी पैदल आए और पैदल ही गए, उन रास्ते में लगे सीसीटीवी की फुटेज की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। जिला पुलिस अधीक्षक ड़ॉ अंशु सिंगला ने का कहना है कि पुलिस की जांच चल रही है। वहीं विधायक दीपक मंगला भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने दुकानदार प्रवीण छाबड़ा से बातचीत की। सीसीटीवी फुटेज भी देखी और एसपी को बोला जल्द से जल्द आरोपित बदमाशों को गिरफ्तार किया जाये।