Pal Pal India

जगाधरी की 28 सडक़ों के लिए 25 करोड़ मंजूर: कंवरपाल

 
 जगाधरी की 28 सडक़ों के लिए 25 करोड़ मंजूर: कंवरपाल 

यमुनानगर, 29 जनवरी। हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा सरकार जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित बनाने में लगी हुई है। इसी कड़ी के अंतर्गत 

जगाधरी विधानसभा की 28 सडक़ों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 25 करोड़ रुपये की राशि को मंजूरी प्रदान की है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि नई सडक़ों में जगाधरी छछरौली रोड से चनेटी रोड, बीकेडी रोड से लोहरीवाला, गुलाबगढ़ चिकन रोड से भगेडा, हाफिजपुर से बक्करवाला, छछरौली रोड से कलेसर, एसडीएम कोर्ट जगाधरी वाली सडक़, पुरानी जगाधरी वाली सडक़, पौंटा रोड से हर्बल पार्क, दादूपूर खदरी सडक़, खिजराबाद बिलासपुर रोड से लेदाखादर, छछरौली रोड से किशनपुरा, ताजेवाला हैड से ताजेवाला, अलीपुर से शिव मंदिर, खिजरी से खिलोंवाला, प्रताप नगर बिलासपुर रोड से हाफिजपुर, छछरौली पौंटा रोड से याकूबपुर, छछरौली रोड से दसौरा, जगाधरी बिलासपुर रोड से सलेमपुर बांगर, बिलासपुर रोड से जड़ौदी, जगाधरी बिलासपुर से मामली, जगाधरी बिलासपुर रोड से चगनौली, चाहडो, जटहेडी, बुढिय़ा खदरी देवधर रोड से तेलीपुरा, जगाधरी बिलासपुर रोड से पीरूवाला, बीकेडी रोड से बीचपड़ी, पौंटा रोड-बहादुरपुर की सडक़ों को 

मंजूर किया गया है। 
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा इन सडक़ों से जगाधरी विधानसभा के हजारों नागरिकों को फायदा होगा। सडक़ें जितनी ज्यादा अच्छी होंगी उतना यातायात के आवागमन में नागरिकों को सुविधा होगी। मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इसके साथ पूरे क्षेत्र के अन्य लिंक रोड, पुल व काजुएं आदि का कार्य भी भाजपा सरकार ने करवाया है जिसका लाभ सभी नागरिकों को मिल रहा है। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा 

जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।