जींद में दुकान में आग से जली 21 बाइक
Nov 13, 2023, 19:57 IST

जींद, 13 नवंबर जींद जिले के जुलाना कस्बे में करसोला रोड पर स्थित मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। बुढ़ा खेड़ा लाठर गांव निवासी सुमेर ने बताया कि वह जुलाना में करसोला रोड़ के पास मोटरसाइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। रविवार को 6 बजे दुकान को बंद करके गया था। लगभग 7 बजे उसके पास आस पास के दुकानदारों का फोन आया कि उसकी दुकान में आग लग गई। दुकानदारों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान में रिपेयरिंग होने के लिए पहुंची 21 मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई। इसके अलावा दुकान में रखा लाखों रुपए का स्पेयर पार्टस भी जल गया। फायर बिग्रेड की गाड़ी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।