Pal Pal India

कैथल में एलपीजी सिलेंडर फटने से दाे लड़कियाें की माैत, तीन परिजन घायल

 धमाके से गिरा मकान, पड़ोसियों के घरों के शीशे टूटे
 
  कैथल में एलपीजी सिलेंडर फटने से दाे लड़कियाें की माैत, तीन परिजन घायल
कैथल, 4 नवंबर कैथल जिले के अंतर्गत आते गुहला चीका में सोमवार की सुबह एक घर में एलपीजी सिलेंडर फटने से दो लड़कियों की मौत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। धमका इतना जबरदस्त था कि घर का ज्यादातर हिस्सा ढह गया और पड़ोस के कई घरों में दरारें आ गई। धमका होते ही लोगों में भगदड़ मच गई। पुलिस तथा फायर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल विशेषज्ञों के माध्यम से मामले की जांच की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शी बलजीत सिंह ने बताया कि सुबह करीब चार बजे आसपास बड़ा धमाका हुआ, जिसमें उनके पास लगने वाले कई घरों की दीवारों में दरार आ गई तो वहीं कई घरों के शीशे भी टूट गए। दो सिलेंडर इक्कठे फटने के कारण धमाका बहुत भयंकर था, कि घर की छतें ढह गई। हादसे के आधे घंटे बाद एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। तब तक आसपास के लोगों ने घायलों को अंदर से निकाल लिया था। पुलिस भी काफी देर बाद पहुंची जो हादसे में हताहत हुए लोगों के नाम वगैरह नोट करके चली गई।
हादसे में घायल परिवार के सभी सदस्यों को पहले गुहला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए पटियाला के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। इलाज के लिए पटियाला ले जाते समय रास्ते में दाे लड़कियाें ने दम ताेड़ दिया।जिनमें 17 वर्ष की काेमल तथा डेढ वर्ष की रूही शामिल है। घायलाें में बलवान सिंह, बलवान की पत्नी तथा पुत्रवधु शामिल हैं।