Pal Pal India

सरपंच पर हमला करने वाले 15 लोगों पर मामला दर्ज​​​​​​​

 
 सरपंच पर हमला करने वाले 15 लोगों पर मामला दर्ज
जींद, 18 मार्च सदर थाना पुलिस ने गाव मांडो खेड़ी में पैमायश की निशानदेही बताने गए सरपंच पर रंजिशन तेजधार हथियार से हमला कर घायल करने पर सरपंच की पत्नी की शिकायत पर 13 लोगों को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव मांडो खेड़ी की पूर्व संरपच अनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति अनिल मौजूदा गांव का सरपंच है। गत दिवस उसके पति को पैमाइश की निशानदेही बताने के लिए गांव के ही रामपाल के पास गया हुआ था। उसी दौरान सतबीर परिवार के लोगों ने उन्हें घेर लिया ओर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें उसके पति अनिल को काफी चोटें आई। बचाव में शोर मचाए जाने पर परिवार तथा आसपास के लोगों ने उसके पति को हमलावरों की चंगुल से छुडाया। सदर थाना पुलिस ने अनिता की शिकायत पर आनंद, सतबीर, बलजीत, प्रवीण, निक्कू, आर्यन, शकुंतला, पूनम, सुमन,अजू, किस्सो, बलजीत, को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।