Pal Pal India

13 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध मौत, सांप काटने की आशंका

 
  13 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध मौत, सांप काटने की आशंका
सोनीपत, 3 अगस्त खरखौदा के गुरुकुल वाली कॉलोनी निवासी मनोज कुमार के 13 वर्षीय
लड़के सरवन की संदिग्ध मौत हो गई है। बच्चे को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में इलाज के
लिए लाया गया था। उस समय परिजनों ने उल्टी आना बताया था, चिकित्सकों ने बच्चे को पीजीआई
रेफर कर दिया था।
शुक्रवार की रात्रि को परिजन बच्चे को घर पर लेकर चले गए।
इसके बाद सुबह बच्चे को लेकर परिजन फिर अस्पताल में पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने बच्चे
को मृत घोषित कर दिया। मौत हो चुकी थी और बच्चे के मुहं से झाग आए हुए थे। जिससे अनुमान
लगाया जा रहा है कि बच्चे को जहरीले जंतु काट लिया है। 13 वर्षीय बच्चा अपनी मां पुष्पा
के साथ मजदूरी करता था। उसके पिता मनोज की दौरे की बीमारी में गिरने से मौत हो चुकी
है। अब परिवार में उसकी मां पुष्पा व उसके दो भाई बहन हैं। परिजनों ने आर्थिक सहायता
की मांग की है।