ड्रेन के खुले मेन होल में गिरा 13 वर्षीय छात्र, रेस्क्यू अभियान जारी
30 जुलाई मुरथल रोड पर नगर निगम की लापरवाही के कारण ड्रेन
नंबर 6 के खुले मेन होल में मंगलवार को एक 13 वर्षीय बच्चा गिर गया। बच्चे की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीमें अभियान चला रही हैं। घटना की खबर
मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री
के पूर्व मीडिया सलाहकार और वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन भी मौके
पर पहुंचे।
लापता बच्चे के
पिता राजू ने बताया कि उनका 13 वर्षीय बेटा विवेक पक्की ड्रेन से गुजरते समय अचानक खुले मेन होल में
गिर गया और पानी में डूब गया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्वयं बचाव का प्रयास कियाए लेकिन सफलता नहीं मिली।राजू ने आरोप लगाया कि अगर मेन होल पर ढक्कन लगा होता तो यह हादसा
न होता। घटना की जानकारी मिलने पर एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन का अमला पहुंच गया है। लापता बच्चे की तलाश जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
मुख्यमंत्री
के पूर्व मीडिया सलाहकार नेता राजीव जैन भी मौके
पर पहुंचे। उन्होंने बचाव कार्य की निगरानी की और मामले की जांच करवाने का आश्वासन
दिया। दोषी अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के कमिश्नर ने भी जिम्मेदार
ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में नगर
निगम ने ड्रेन नंबर 6 को पक्का किया था, लेकिन इसके सीवरेज का ढक्कन नहीं लगाया
गया था।