Pal Pal India

आप के धरने का 12वां दिन: परिवार पहचान पत्र को लेकर सरकार की हठधर्मिता के विरोध में आप ने फूंका सीएम का पुतला

 
आप के धरने का 12वां दिन: परिवार पहचान पत्र को लेकर सरकार की हठधर्मिता के विरोध में आप ने फूंका सीएम का पुतला

पल पल न्यूज: सिरसा, 22 मई। परिवार पहचान पत्र/फैमली आईडी की प्रशासनिक त्रुटियों को ठीक करने के लिए लगाए गए फर्जी शिविरों के विरोध में व जल्द से जल्द कंपों का आयोजन करके त्रुटियों को ठीक करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का धरना लघु सचिवालय में 12वें दिन भी जारी रहा। धरने के 12वें दिन आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विरेंद्र कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि हैप्पी रानियां, जिला पार्षद गुरचरण सिंह फौजी, जिला पार्षद जसदेव सिंह निक्का, महिला नेत्री कविता नागर, सुखदीप कौर, पूनम गोदारा ने प्रदर्शन का संयुक्त रूप से नेतृत्व किया। परिवार पहचान पत्र/फैमली आईडी की प्रशासनिक त्रुटियों को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 28, 29, 30 अप्रैल को जिला सिरसा में ग्राम स्तर पर कैम्पों के आयोजन की घोषणा की गई। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कैंपों के आयोजन का गांवों में जाकर गांव-गांव जाकर निरीक्षण करने का मीडिया के माध्यम से प्रचार किया गया। कैम्पों का आयोजन केवल घोषणा और कागजी कार्यवाही के रूप में किया गया, जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना 11 मई 2023 से लघु सचिवालय में चल रहा है। अब तक सरकार और प्रशासन द्वारा आम आदमी पार्टी की मांगों को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई है। सरकार और प्रशासन की परिवार पहचान पत्र को लेकर हठधर्मिता के विरोध में आज आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान आप नेताओं ने कहा कि परिवार पहचान पत्र गरीबों के लिए गंभीर समस्या बन चुका है। 

अधिकारियों द्वारा परिवार पहचान पत्र का वेरिफिकेशन घर-घर, गली-गली जाकर डाटा एकत्रित करके करना था, लेकिन अधिकारियों द्वारा अपने आरामदेह कमरों में बैठकर लाखों लोगों का डाटा बिना किसी आधार व वैरिफिकेशन के अपलोड करवा दिया और बीजेपी सरकार द्वारा अब केवल कागजी कार्यवाही में जिलास्तर पर कैम्पों का आयोजन करने का दावा करके जनता के जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा है। जब तक सरकार और ग्राम स्तर पर शिविरों का आयोजन करके परिवार पहचान पत्र की प्रशासनिक त्रुटियों को सही नहीं करती, आम आदमी पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा। आज के धरने में वरिष्ठ नेता धर्मपाल लाट, हंसराज सामा, अनिल चंदेल, प्रतिनिधि ब्लॉक समिति सदस्य दारा सिंह दमदमा, आप नेत्री जसप्रीत कौर बठला, हरबंस लाल, सतनाम चंद, राजकुमार वधवा, मनजीत सिंह बठला, विजय मोंगा, पवन गोयल, श्रवण सिंह, सौरभ राठौड़, सोनू बराड़, सुखचैन सिंह, हरकीरत सिंह, रिछपाल सिंह, बलकरण सिंह, तनुज, कुलदीप सिंह, प्रमोद वधवा, सुजल अनेजा एडवोकेट सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।