Pal Pal India

सडक़ के किनारे किसान के खेत में रखी हुई खाद व गेहूं का बीज चोरी

 
 सडक़ के किनारे किसान के खेत में रखी हुई खाद व गेहूं का बीज चोरी
फतेहाबाद, 15 नवंबर  जिले के कस्बा भूना के खैरी रोड पर मंगलवार को तीन युवक एक किसान के खेत में सडक़ किनारे रखे हुए डीएपी खाद व गेहूं के बीज के बैग कार में चोरी करके ले गए। सीसीटीवी फुटेज में कार भूना से गई थी और चोरी की वारदात को अंजाम देकर करीब बीस मिनट में वापस भूना आ गई। पुलिस ने पीडि़त किसान दीपक कंबोज की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में किसान दीपक कंबोज ने बताया कि मंगलवार की सुबह में अपने खेत में गेहूं की बिजाई के लिए डीएपी खाद व गेहूं का बीज लेकर गया था। इसके बाद वह सुपर सीडर वाले को लेने चला गया। जब वह वापस आ रहा था तो उसने देखा कि उसके खेत में एक कार खड़ी थी, जिसमें तीन लोग खाद व बीज जल्दी-जल्दी डाल रहे थे। उसको आता देखकर कार सवार तीनों युवक मौके से कार लेकर फरार हो गए। कार सवार युवकों की पहचान गुरमेल सिंह, संदीप उर्फ कुकनी व शिवा के रूप में हुई है।
किसान ने बताया कि चोर उसके खेत से एक बैग डीएपी और पांच बैग गेहूं के बीज चोरी कर ले गए हैं। हालांकि किसान दीपक कंबोज ने अपनी इलैक्ट्रिकल स्कूटी से पीछा भी किया, मगर स्पीड अधिक नहीं होने के कारण वह आरोपियों को नहीं पकड़ सका। पीडि़त किसान ने रिटिज कार में सवार चोरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस ने बुधवार को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस जांच अधिकारी बुधराम ने बताया कि पीडि़त किसान दीपक कंबोज की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके मामले में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने संदिग्ध रूप से कई लोगों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।