Pal Pal India

रोहतक में पिता ने 4 बच्चों को दिया जहर, दो बेटियों की मौत

 
 रोहतक में पिता ने 4 बच्चों को दिया जहर, दो बेटियों की मौत
 रोहतक, 14 नवंबर  रोहतक के कबूलपुर गांव में मंगलवार को एक शख्स ने अपने 4 बच्चों को जहर दे दिया। जहर देने वाले शख्स का नाम सुनील है। उसकी 2 बेटियों की मौत हो गई जबकि एक बेटा और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स कर्ज की वजह से परेशान था और इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।
सुनील ने बच्चों को जहर उस समय दिया जब उसकी पत्नी काम पर गई हुई थी। कबूलपुर गांव में रहने वाली सुमन ने बताया कि उसकी शादी 11-12 साल पहले सुनील से हुई थी। उनके चार बच्चे हैं जिनमें से 3 बेटियां और एक बेटा है। तीन बेटियों में लिसिका (10), हिना (8) व दीक्षा (7) है। बेटा देव 1 साल का है। मंगलवार सुबह वह रूटीन की तरह काम पर गई हुई थी। उसका पति सुनील चारों बच्चों के साथ घर पर ही था। उसके काम पर जाने के बाद सुनील ने चारों बच्चों को कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया।
जब चारों भाई-बहन को उल्टियां होने लगी तो लिसिका बगल में ही रहने वाले अपने चाचा सुंदर के पास पहुंची। इसके बाद सुंदर आनन-फानन में चारों बच्चों को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां इमरजेंसी में डॉक्टरों ने प्राइमरी जांच के बाद लिसिका और दीक्षा को मृत घोषित कर दिया। 8 आठ की हिना और 1 साल के देव की हालत गंभीर बनी हुई है। सुमन ने बताया कि घटना के बाद से सुनील गायब है और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। उसने इस बात से भी इनकार किया कि उसका और सुनील का कोई झगड़ा वगैरह हुआ था। सुमन ने बताया कि उसके पति सुनील ने कुछ लोगों से रकम उधार ले रखी थी। सुनील हर महीने 3-3 हजार रुपए करके ये रकम लौटा रहा था लेकिन वो लोग हर महीने 5 हजार रुपए देने का दबाव डाल रहे थे। जब सुनील 5 हजार रुपए नहीं दे पाया तो वो लोग उनका जनरेटर, एलईडी, इन्वर्टर और दूसरा सामान भी उठाकर ले गए। बाद में वह इन्वर्टर वापस ले आए। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।