Pal Pal India

रिक्त पदों पर नई भर्ती से पहले एचकेआरएन कर्मियों को किया जाए नियमित: कुमारी सैलजा

 सरकार समान काम-समान वेतन के सिद्धांत को ताक पर रखकर कर रही है कर्मियों का शोषण
 
 रिक्त पदों पर नई भर्ती से पहले एचकेआरएन कर्मियों को किया जाए नियमित: कुमारी सैलजा
 बिना पर्ची-बिना खर्ची की खुली पोल, सौ प्रतिशत अंक हासिल करने पर भी नहीं मिलती नौकरी
 चंडीगढ़, 13 मार्च। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार का बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी देने के दावे की पोल खुल चुकी है, 84 प्रतिशत हासिल करने वालो को नौकरी दे दी गई जबकि 100 प्रतिशत अंक हासिल करने वालो को नौकरी नहीं मिली। इतना ही नहीं सरकार समान काम-समान वेतन के सिद्धांत का पालन नहीं कर रही है, एचकेआरएन के तहत कर्मचारियों का आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है, अगर सरकार एचकेआरएन कर्मचारियों का हित चाहती है तो खाली पदों पर नई नियुक्ति करने से पूर्व सभी एचकेआरएन कर्मचारियों को नियमित किया जाए, सरकार अगर चाहे तो ऐसा कर सकती है क्योंकि प्रदेश में एक लाख से अधिक पद खाली पड़े हुए हैं। पर भाजपा सरकार कहती कुछ और करती कुछ है।

मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा ने केंंद्र और प्रदेश की सत्ता हासिल करने के लिए युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था पर आज तक वह अपना वायदा न तो केंद्र में और न ही प्रदेश में पूरा कर पाई। भाजपा बिना पर्ची बिना खर्ची का राग अलाप कर अपनी पीछ थपथपाती है जबकि उसकी सच्चाई सामने का चुकी है, कैसे कैसे नौकरी दी जाती है इसका खुलासा हो चुकी है, कैसे परीक्षाएं आयोजित होती है कैसे नंबर दिए जाते है, एमबीबीएस परीक्षा इसका ताजा उदाहरण है। 

कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार, भर्ती और नौकरी के नाम पर धोखा और धांधली का खेल खेल रही है इस बात को जनता अच्छी तरह से जान चुकी है, भर्ती परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद भी नौकरी के नाम पर बस धोखा ही मिल रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जेएसई के 146 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा में करनाल की अभ्यर्थी का 90 में से 90 नंबर लाने पर भी नौकरी नहीं मिली। सरकार ने सामाजिक आर्थिक मानदंडों के नाम पर दिए जाने वाले 10 नंबरों में खेलकर अभ्यर्थी से नौकरी से वंचित कर दिया जबकि इसी परीक्षा में 84 से 89 अंक लाने वाले अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा में होने वाली हर परीक्षा और भर्ती/नियुक्ति को पेपर लीक और घपलेबाजी की गारंटी बना दिया है। कोई भी परीक्षा बिना धांधली के नहीं हुई। नकल और पेपर लीक की वारदातों को रोकने के लिए भाजपा सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, परीक्षा चाहे छोटी हो या बड़ी सबसे पहले नकल और पेपरलीक पर अंकुश लगाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए, नकल और पेपरलीक माफियाओं पर अंकुश कसने के लिए कानून बनाया जाना चाहिए। 

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि यह सरकार रोजगार को लेकर गंंभीर नहीं है, नियमित भर्ती करने के बजाए एचकेआरएन के तहत भर्ती कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, समान काम समान वेतन की नीति के तहत एचकेआरएन कर्मियों को वंचित रखा गया है उनसे काम तो नियमित कर्मचारियों की भांति लिया जाता है पर वेतन आधा भी नहीं दिया जा रहा है। अगर सरकार एचकेआरएन कर्मियों के साथ न्याय करना चाहती है तो नई भर्ती करने से पूर्व रिक्त पद ही ही एचकेआरएन कर्मचारियों को नियमित किया जा सकता है।