डेंगू के संदिग्ध मामलों के दृष्टिगत राहडा और चोचडा में होगा सर्वेक्षण: डॉ. चौहान
Nov 15, 2023, 20:32 IST

करनाल, 15 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने क्षेत्र में बुखार और प्लेटलेट कम होने की बढ़ती शिकायतों के दृष्टिगत स्वास्थ्य महकमें के अधिकारियों से धरातल की स्थिति का बारीकी से सर्वेक्षण करने के लिए कहा है। राहडा गांव में पार्टी कार्यकर्ता हाकम सिंह फौजी की डेंगू के उपचार के दौरान मृत्यु के बाद परिवार से मिलकर सांत्वना देने पहुंचे डॉ चौहान ने करनाल के सिविल सर्जन और असंध नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से बात कर जिले में डेंगू के मरीजों की आधिकारिक संख्या का विवरण लिया। उन्होंने सिविल सर्जन से कहा कि जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों को और अधिक मुस्तादी से काम करने के लिए कहा जाए और डेंगू के संबंध में सरकार के दिशा निर्देशों को कड़ाई से किया जाना सुनिश्चित करें। राहडा में सरपंच प्रतिनिधि मास्टर सुरेंद्र राणा ने बताया कि गांव में बुखार के बाद प्लेटलेट मामले एकाएक बढ़े हैं। इनमें कितने मामले डेंगू के हैं यह अभी तक पता नहीं है। इस पर डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहां की ग्राम पंचायत स्वास्थ्य कर्मियों से ताल मिलाकर प्रभावित व्यक्तियों के संबंध में अगले 24 घंटे के भीतर आंकड़े इक_ा करें। इस बीच सिविल सर्जन के बाद डॉ चौहान ने ग्राम वासियों को बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम राहडा में घर घर जाकर बुखार के ऐसे मामलों के संबंध में व्यापक सर्वेक्षण करेगी। शुक्रवार को इसी प्रकार का सर्वेक्षण चौचड़ा में भी होगा जहां एक किशोर की संदिग्ध डेंगू से मृत्यु की बात ग्राम वासियों द्वारा कही जा रही है। डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों की सेहत को लेकर बहुत संजीदगी से काम करती है। एक तरफ जहां करीब एक करोड़ 40 लाख हरियाणवी नागरिक अब आयुष्मान भारत और चिरायु योजना के दायरे में आने के कारण मुफ्त 500000 रुपए तक प्रति परिवार प्रतिवर्ष चिकित्सा सुविधा के पात्र बन गए हैं वहीं राज्य में अस्पतालों के तंत्र में लगातार सुधार किया जा रहे हैं। सिविल सर्जन करनाल के हवाले से डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अब तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार ज़िले में डेंगू के कुल 440 मामले सामने आए हैं । विभागीय रिपोर्ट के अनुसार जि़ले में अब तक केवल एक व्यक्ति की डेंगू से मौत होने की पुष्टि हुई है। इस अवसर पर राहड़ा सरपंच प्रतिनिधि मास्टर सुरेंद्र राणा, दिलबाग सिंह, हरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, वेदपाल राणा, रणबीर सिंह आदि मौजूद रहे।