मंडी में पुलिस की रेड, चिटटा बरामद, पांच गिरफ्तार
Thu, 16 Mar 2023

मंडी, 16 मार्च। पुलिस थाना सदर ने चिट्टे की मात्रा के साथ एक महिला और चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके मामला दर्ज करक छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर की टीम द्वारा पड्डल गुरुद्वारा मोहल्ला मंडी में मंगलवार एक किराये के मकान में रेड करके पांच व्यक्तियों में एक महिला को 13.77 ग्राम हेरोइन व सिरिज सहित रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस थाना सदर के प्रभारी शकीनी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पड्डल गुरुद्वारा मोहल्ला में सदर पुलिस थाना की टीम ने छापेमारी की है और किराये के एक मकान में महिला सहित चार व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है।
13.77 ग्राम चिट्टे के ये है आरोपी
अरविंद पुत्र भगत राम निवासी दियाड़ी डाकघर टिल्ली तहसील सदर, पुनीत कुमार राणा पुत्र रोशन लाल डाकघर गाडागुसैणी तहसील बंजार जिला कुल्लू, ललित कुमार पुत्र नरपत राम गांव त्रयासल डाकघर बलोह तहसील सदर जिला मंडी, संदीप कुमार पुत्र निधी चंद गांव जजरौत डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह मंडी तथा कांता देवी निवासी लागधार तहसील कोटली जिला के रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पड्डल गुरुद्वारा मोहल्ला में सदर पुलिस थाना की टीम ने छापेमारी की है और किराये के एक मकान में महिला सहित चार व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ा गया है।
13.77 ग्राम चिट्टे के ये है आरोपी
अरविंद पुत्र भगत राम निवासी दियाड़ी डाकघर टिल्ली तहसील सदर, पुनीत कुमार राणा पुत्र रोशन लाल डाकघर गाडागुसैणी तहसील बंजार जिला कुल्लू, ललित कुमार पुत्र नरपत राम गांव त्रयासल डाकघर बलोह तहसील सदर जिला मंडी, संदीप कुमार पुत्र निधी चंद गांव जजरौत डाकघर बाल्ट तहसील बल्ह मंडी तथा कांता देवी निवासी लागधार तहसील कोटली जिला के रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।