फरीदाबाद : नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 15 मार्च। महिला थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया व उनकी टीम ने पोक्सो एक्ट के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमन है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बुधवार को बताया कि करीब 3 महीने पहले 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी की मुलाकात आरोपी के साथ एक जागरण में हुई थी, जहां पर आरोपी ने बातचीत करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे दोनों की बातें आगे बढऩे लगी और कुछ दिन पश्चात ही आरोपी ने नाबालिग लडक़ी को अपने घर पर बुला लिया। शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
लडक़ी ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो उन्होंने इसकी शिकायत महिला थाने में की। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की उम्र 21 वर्ष है और वह कोई काम धंधा नहीं करता। उसने लडक़ी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया।