Pal Pal India

शराबी चालक की कार हुई बेलगाम, आधा दर्जन बाइकों को कुचला

 
शराबी चालक की कार हुई बेलगाम, आधा दर्जन बाइकों को कुचला  
सागर, 15 मार्च। मकरोनिया में मंगलवार देर रात जग्गू हत्याकांड जैसा एक और कांड होते होते बच गया। यहां पर एक बार फिर शराब के नशे में धुत एक शख्स की बेलगाम कार ने सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन बाइक को कुचल दिया, गनीमत से वहां मौजूद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई नहीं तो अनियंत्रित कार की चपेट में लोग भी आ जाते, हालांकि सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब के नशे में कार चला रहे आरोपित को पकड़ लिया है। आरोपित पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित शिक्षा विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवनगर निवासी सतेन्द्र सोनी ने थाना में मंगलवार की रात एक्सीडेन्ट की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सतेंद्र ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे मकरोनिया चौराहे की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 8134 के चालक उदय भान लारिया (शिक्षा विभाग में बाबू है ) ने शराब के नशे में गाड़ी चलाकर संत रविदास भवन के पास खड़ी बाइकों को टक्कर मार दी। घटना के समय कार चालक शराब के नशे में कार तेज गति से चला रहा था। तभी कार अनियंत्रित हो गई। बेलगाम कार ने सड़क किनारे खड़ी करीब 5 मोटर साइकिलों को टक्कर मार दी। अनियंत्रित कार से वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे में वहां से गुजर रहे राहगीर भी बाल बाल बच गए। घटना से लोग काफी भयभीत हो गए। टक्कर के बाद कार वहीं खड़ी हो गई। लोगों ने कार चालक को पडक़ लिया और इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार सहित चालक को हिरासत में ले लिया। सतेन्द्र सोनी की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार चालक उदय भान लारिया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। गौरतलब है कि होली के दिन बंडा के पास भी शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी कार से ग्रामीणों को कुचल दिया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई थी।