Pal Pal India

दुष्कर्म का प्रयास, महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

 
 दुष्कर्म का प्रयास, महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
बालुरघाट, 18 मार्च। पति के न होने पर एक पड़ोसी ने घर में घुसकर गृहिणी से दुष्कर्म का प्रयास किया। इसकी खबर फैलते ही गृहिणी ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना दक्षिण दिनाजपुर जिला के बालुरघाट प्रखंड के शालग्राम इलाके में हुई। इस बीच 15 दिन पहले बालुरघाट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बावजूद आरोपित अभी तक फरार है। गृहिणी के पिता ने आरोपित की गिरफ्तारी और सजा की मांग को लेकर शनिवार को बालुरघाट थाने का दरवाजा खटखटाया। परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गृहिणी का पति प्रवासी मजदूर है। पति राज्य से बाहर गोवा में रहता है। नतीजतन, गृहिणी अपने ससुर और सास के साथ घर में अकेली रहती है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि एक पड़ोसी युवक अक्सर उसे परेशान किया करता था, जिसका महिला ने विरोध किया। आरोप है कि एक मार्च की रात युवक गृहिणी के घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया। फिर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। उसके चिल्लाने से स्थानीय लोग वहां आ गए। उधर, घटना की खबर फैलने पर महिला ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। दो दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस संबंध में गृहिणी के पिता ने कहा कि मैंने 15 दिन पहले बालुरघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हम जानते हैं कि वह कहां है फिर भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही, यह समझ में नहीं आ रहा है। इसलिए मैंने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है। मैं आज फिर थाना गया था। उस युवक ने मेरी बेटी के साथ इतना बड़ा अन्याय किया, जिसके लिए मेरी बेटी ने कीटनाशक का खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसलिए वह रोज थाने व पुलिस कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

उधर, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल दे ने पूरे घटनाक्रम की जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में पता नहीं है। मैं पूरे मामले को देखूंगा और उचित कार्रवाई करूंगा।