Pal Pal India

हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी में की लूट

एसपी ने बताया मामला संदेहास्पद 
 
हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी में की लूट​​​​​​​ 
पूर्वी चंपारण ,08 मई। जिले में बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने ढ़ाका थाना क्षेत्र के ढ़ाका पचपकड़ी रोड में स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कम्पनी के ऑफिस से लगभग आठ लाख रुपये सोमवार को लूट लिया।

मास्क पहने अपराधी तीन बाइक पर सवार होकर करीब पांच छह की संख्या में आए और पिस्तौल व चाकू के बल पर सभी कर्मियों को एक कमरे में बंद करने के बाद दो दिनों के कलेक्शन का लगभग 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

अपराधियों ने ब्रांच मैनेजर सूरज कुमार और एक बैक कर्मी इमरान को चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया।वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार और ढ़ाका इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुंअर मौके पर पहुंचे और घटना के समय ऑफिस में मौजूद फाइनेंस कंपनी के सभी 15 कर्मियों से पूछताछ कर रही है।

इस बाबत एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है, वही इस मामले को लेकर उन्होंने संदेह जताते हुए कहा कि इस बैक में न तो सीसीटीवी लगा है, न ही बैक कैश ट्रांजेक्शन का कोई हिसाब किताब रखी है। उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार के कैश को बैक स्थानीय थाने को बिना सूचना दिये दरवाजे खोल कर गिनती कैसे कर रही थी। वह भी सुबह सात बजे उन्होंने कहा कि फाइनेंस कंपनी के ब्रांच द्धारा कई स्तरों पर लापरवाही सामने आयी है।फिलहाल ब्रांच को सील कर दिया गया है और किसी को भी ब्रांच के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है।

स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर सूरज कुमार समेत सभी 15 कर्मियों को पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।