Pal Pal India

पंजाब यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट टेरर फंडिंग में गिरफ्तार

गैंगस्टर लॉरेंस और लखबीर लंडा का साथी, बैंक डिटेल के आधार पर SSOC ने पकड़ा
 
पंजाब यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट टेरर फंडिंग में गिरफ्तार

पंजाब यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट को टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान मूल रूप से संगरूर के भवानीगढ़ के रहने वाले अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है, जो PU से M.A की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी को सीक्रेट इन्फॉर्मेशन पर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है।
गैंगस्टरों का साथी है आरोपी
SSOC को जांच में पता लगा है कि आरोपी अर्शदीप सिंह गैंगस्टर लखबीर लंडा और लॉरेंस गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ का साथी है। आरोपी का नेटवर्क अन्य कितने लोगों से जुड़ा है और वह किस साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे, फिलहाल जांच एजेंसी इसका पता लगाने के प्रयास में जुटी है।
अर्शदीप के खाते में जमा कराए पैसे
जांच एजेंसी को पता लगा है कि ISI के गुर्गों द्वारा अर्शदीप सिंह के बैंक खाते में पैसे जमा कराए जा रहे थे। उसके बैंक खाते की जानकारी के आधार पर ही उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को दुबई, अमेरिका, फिलीपिंस, इटली और अमेरिका में रह रहे मूल रूप से पंजाब निवासी ISI के लिए टेरर फंडिंग और हथियारों की सप्लाई का काम करने वाले स्लीपर सेल के जरिए टेरर फंडिंग की जा रही थी।
आरोपी का 3 दिन का रिमांड
आरोपी से पूछताछ के लिए SSOC ने कोर्ट से उसका 3 दिन का रिमांड हासिल किया है। आगामी जांच में यह पता लगाने के प्रयास जारी है कि अब तक आरोपी अर्शदीप सिंह के खाते में कुल कितनी फंडिंग हुई है और इस पैसे का इस्तेमाल कहां व किस मकसद से किया गया है। जांच में पता लगा है कि आरोपी लंबे समय से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लखबीर लंडा के संपर्क में था।
गोल्डी बराड़ ने ली थी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी
आरोपी लखबीर सिंह लंडा पंजाब के जिला मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर RPG हमले का मुख्य आरोपी है। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस का साथी गोल्डी बराड़ कनाडा में है। उसने बीते दिनों पंजाब में हुए मर्डर मामलों की जिम्मेदारी भी ली है। गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। उसने इस हत्याकांड को विक्की मिड्‌डूखेड़ा की हत्या का बदला बताया था।