Pal Pal India

करनाल में मिली बुजुर्ग की लाश, चूहों ने कुतरी आंखें

10 साल से करोड़ों के मकान में अकेले रह रहा था
 
करनाल में मिली बुजुर्ग की लाश, चूहों ने कुतरी आंखें

करनाल, 21 नवंबर । करनाल के रामनगर में एक बुजुर्ग के शव को चूहों ने कुतर दिया। सोमवार सुबह जब बुजुर्ग घर से बाहर नहीं निकला तो आसपास के लोगों को कुछ संदेह हुआ। उन्होंने मकान के अंदर जाकर देखा तो बुजुर्ग के शव के ऊपर से चूहे घूम रहे थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद रामनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में भिजवा दिया। रामनगर निवासी मनोहर लाल पिछले 10 साल से अपने मकान में अकेले रह रहा था। 10 सालों से मनोहर लाल का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। जिसके चलते मनोहर लाल की पत्नी व उसके बच्चे गुरुग्राम में रह रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मनोहर लाल सेल्स टैक्स विभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात था। वह रोजाना शराब पीने का आदी था। जिसके चलते वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ लड़ाई झगड़ा करता था। इसी से परेशान होकर उसकी पत्नी व बच्चे उसे छोडक़र चले गए थे। वहीं जिस मकान में मनोहर लाल रहता था उसकी कीमत करोड़ों रुपए है। अब पिछले 10 साल से मकान की सफाई भी नहीं हुई थी। घर में दारू की खाली बोतलों व गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। वहीं गली के सभी आवारा कुत्तों ने इस घर में डेरा डाला हुआ था। रामनगर थाना के एसआई कप्तान सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई। शाम तक परिजन करनाल पहुंचेंगे। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।