Pal Pal India

करनाल में 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

जमीन विवाद में झगड़ा; दोनों पक्षों के 9 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर
 
करनाल में 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

करनाल 20 नवंबर करनाल में बाहरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी, डंडे व पत्थर चले। दोनों पक्षों के लगभग 9 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को असंध के सामान्य अस्पताल पहुंचाया। बाद में सभी को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। दो व्यक्तियों को हालात गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार बाहरी गांव के डेरे पर रहने वाले नवाब, साहिल, सुभाष, शीशपाल, कमला व दूसरे पक्ष के सनोज, सोमपाल, जेठू, कृष्ण के बीच काफी समय से जमीन के पैसे को लेकर विवाद चल रहा है। विवाद में कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन कोई बात सिरे नहीं चढ़ सकी। जिसके चलते रविवार शाम को खेत में हुई मामूली कहासुनी झगड़े में बदल गई। दोनों तरफ से गंडासी, लाठियां और ईंटें चलने लगी। इस लड़ाई में सुभाष, सनोज व जेठू को ज्यादा गंभीर चोट लगी हुई है। जिनको करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे असंध थानां एसएचओ बलजीत सिंह ने बताया कि बाहरी गांव में झगड़े की सूचना मिली थी। मौके का मुआयना किया गया है। झगड़े का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। कई लोग घायल हुए हैं। सभी को करनाल रेफर किया गया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी।